जंगल सत्याग्रह में शामिल होंगे राहुल गांधी
rahul gandhi jangal satyagrah

 

छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ कांग्रेस के जंगल सत्याग्रह में कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शामिल होंगे। जंगल सत्याग्रह के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने शुक्रवार को राहुल गांधी से मुलाकात की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव बीके हरिप्रसाद भी शामिल थे।

लगभग एक घंटे चली मुलाकात के दौरान भूपेश बघेल ने अनुसूचित जाति के युवक सतीश नवरंगे की मौत, बस्तर में दो मासूम छात्रों को फर्जी नक्सली मुठभेड़ में मौत की विस्तार से जानकारी दी। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी ने दलित और आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार पर नाराजगी जताई और सरकार के खिलाफ आक्रामक अभियान चलाने के निर्देश दिए।

राहुल गांधी ने पीसीसी के जंगल सत्याग्रह के आग्रह को स्वीकार करते हुए 14 से 19 नवंबर के बीच रैली में शामिल होने का आश्वासन दिया है। प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बताया कि राहुल गांधी ने कहा कि दलितों और आदिवासियों के साथ कांग्रेस हमेशा खड़ी रही है और वे उनकी हर लड़ाई में साथ रहेंगे।

जंगल सत्याग्रह के पहले चरण में 50 से अधिक ब्लॉकों से मोटर साइकिल यात्रा निकाला जाएगी और वरिष्ठ नेता जगह-जगह सभाएं करेंगे। बघेल ने कहा कि वन भूमि पर आदिवासियों को अधिकार दिलाने, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर पुलिस दमन का विरोध करने और आदिवासी इलाकों में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के मुद्दे पर कांग्रेस ने जंगल सत्याग्रह करने का फैसला किया है।