मधुमक्खी अटैक से 43 लोग जख्मी
chattisgadh madhymakhhi

करतला में अंतिम संस्कार के दौरान श्मशान घाट में अचानक मधुमक्खियों के हमले से अफरातफरी मच गई। लोग बचने के लिए यहां-वहां छिपे, पर कोई फायदा  नहीं हुआ। 43 लोगों को मधुमक्खी ने अपना निशाना बना लिया। सभी की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।

ग्राम फरसवानी में रहने वाले जायसवाल परिवार के यहां गमी हो जाने पर अंतिम संस्कार के लिए स्थानीय मुक्तिधाम में गांव के करीब 250 लोग एकत्रित हुए थे। दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे लोगों में उस समय अफरातफरी मच गई, जब मधुमक्खी के झुंड ने लोगों पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जैसे मुखाग्नि की प्रक्रिया हुई, नजदीक के ही एक पीपल पेड़ में मधुमक्खी के छत्ते से अचानक मधुमक्खी बाहर आ गईं । 

जानकारों का मानना है कि दाह संस्कार के वक्त धुआं होने से मधुमक्खियों ने हमला किया। एकाएक हुए हमले से लोग घबरा गए और भागने का मौका नहीं मिल पाया। मधुमक्खियों के डंक से 43 लोग घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए निजी चिकित्सक के पास भेजा गया। कई लोगों को तो मधुमक्खी ने बुरी तरह से काट लिया है। दाह संस्कार में सैक़ड़ो के संख्या में पारिवारिक सदस्य उपस्थित थे, जो मधुमक्खी के हमले से हताहत हुए हैं।