मोदी का छत्तीसगढ़ दौर एक को ,राज्योत्सव का करेंगे आरम्भ
pm modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक नवंबर को छत्तीसगढ़ दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम तय हो गया है। पीएमओ से मोदी के दौरा कार्यक्रम की अधिकृत जानकारी राज्य सरकार के पास पहुंच चुकी है। मोदी सुबह 11 बजकर दस मिनट पर रायपुर आएंगे। प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में करीब साढ़े तीन घंटे गुजारेंगे। इस दौरान वे नया रायपुर स्थित जंगल सफारी का लोकार्पण व पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा का अनावरण के साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित राज्योत्सव का शुभारंभ भी करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी जंगल सफारी में 20 मिनट, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा अनावरण व पथ लोकार्पण कार्यक्रम में 20 मिनट और राज्योत्सव के मुख्य कार्यक्रम में एक घंटा 20 मिनट रहेंगे। प्रधानमंत्री को पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक पहले 12.50 में रायपुर आना था, लेकिन अब वे विशेष विमान द्वारा सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर पहुंच जाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी 11.15 बजे वे विमानतल से हेलिकॉप्टर द्वारा जंगल सफारी पहुंचेंगे, जहां वे 11.45 से 12.05 बजे तक रुकेंगे।

मोदी कार द्वारा 12 बजकर 45 मिनट पर दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा अनावरण करने के साथ-साथ पथ लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचेंगे और एक बजकर 5 मिनट तक रहेंगे।एक बजकर 15 मिनट पर वे राज्योत्सव के मुख्य कार्यक्रम में पहुंचेंगे, जहां वे दो बजकर 35 मिनट तक रुकेंगे।विमानतल पहुंचकर दो बजकर 50 मिनट पर दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

नया रायपुर में राज्योत्सव की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। प्रधानमंत्री मोदी एक नवंबर को वहां पांच दिवसीय राज्योत्सव की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत ने शुक्रवार दोपहर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य समारोह स्थल पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरान उनके साथ अपर मुख्य सचिव एमके राउत, प्रमुख सचिव अमिताभ जैन, सचिव अनिल राय, संभागीय कमिश्नर बृजेश मिश्रा, कलेक्टर रायपुर ओपी चौधरी भी थे। इसके पहले अपर मुख्य सचिव राउत ने मंत्रालय में राज्योत्सव की सभी तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समारोह स्थल पर आवागमन, वाहन पार्किंग, अलग-अलग सेक्टरों में लोगों की बैठक व्यवस्था, अग्नि सुरक्षा, प्राथमिक उपचार, पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्थाओं के संबंध में जरूरी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि मोदी के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। एनएसजी की टीम भी यहां पहुंच चुकी है।