अच्छी सड़कों की सुविधा जनता का हक
narottm mishra

 

जनसंपर्क डॉ. मिश्रा ने किया सड़क निर्माण कार्य का भूमि-पूजन 

 जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आम जनता को अच्छी सड़कों की सुविधा मिलना उनका हक और सरकार की प्राथमिकता है। मंत्री डॉ. मिश्रा ने दतिया में ग्वालियर झांसी रोड से सोनागिर के लिए बनने वाली रुपये 22 लाख की लागत की सड़क का आज एक समारोह में भूमि-पूजन करते हुए यह बात कही। यह पौने तीन किलोमीटर लम्बी सड़क लोक निर्माण विभाग बनाएगा। अच्छी सड़क बन जाने से सोनागिर पर्यटन क्षेत्र और अन्य ग्रामों के लोगों को भी आवागमन की सुविधा होगी।

मंत्री  नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र का विकास अच्छी सड़कों से ही संभव हुआ है। सोनागिर जैन समाज का बड़ा धार्मिक क्षेत्र है। यहाँ की सड़क अच्छी स्थिति में रहे, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में गाँवों में सड़कों का जाल बिछ चुका है। दतिया क्षेत्र में भी सड़क निर्माण काम पर विशेष ध्यान दिया गया है। जिन सड़कों की मरम्मत कर फिर से निर्माण की जरूरत होगी उन्हें भी गुणवत्ता के साथ बनाया जायेगा।

सड़कों से आर्थिक सामाजिक विकास

जनसंपर्क, जल संसाधन तथा संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया जिले में गोराघाट से पचोखरा तक बनने वाली सड़क का भूमि-पूजन किया। लगभग पौने दो किलोमीटर दूरी की इस सड़क के निर्माण पर 16 लाख रूपये की राशि व्यय होगी।

जनसम्पर्क मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि गाँव-गाँव तक सड़कों का जाल बिछा देने से गाँवों का आर्थिक-सामाजिक विकास होगा। विशेष रूप से कृषि एवं व्यवसाय की प्रगति भी होगी।कार्यक्रम के दौरान श्री विपिन गोस्वामी ने दतिया में हुए विकास कार्यों का ब्यौरा दिया।