Since: 23-09-2009

Latest News :
उपराज्यपाल ने सुप्रिया श्रीनेत की कंगना रनौत के खिलाफ पोस्ट मामले में दिल्ली पुलिस से मांगी रिपोर्ट.   फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद गोविंदा शिवसेना के शिंदे गुट में शामिल.   वकीलों ने चीफ जस्टिस को लिखा- न्यायपालिका को बदनाम करने का चलाया जा रहा है राजनीतिक एजेंडा.   केजरीवाल को 01 अप्रैल तक ईडी हिरासत.   आम आदमी की आवाज उठाता रहूँगा: वरूण गांधी.   दो युवकों ने बाबा तरसेम सिंह को लंगर हॉल के बाहर मारी गोली.   भाजपा एकमात्र पार्टी है जो संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करती है: मुख्यमंत्री डॉ. यादव.   गर्मी के तेवर शुरू, शहर में अधिकतम पारा अब 39 डिग्री के पार.   अजय विश्नोई ने कहा- भाजपा में शामिल होने वालों का स्वागत करना हमारी मजबूरी.   महाकाल मंदिर के सामने रेस्टोरेंट में आग लगी.   बाघ बाघिन का जोड़ा दमोह पहुंचा मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा गौरव की बात.   पूर्व सांसद और दो पूर्व विधायक भाजपा में शामिल.   देवेंद्र यादव को प्रत्याशी बनाने से नाराज कांग्रेस नेता का आमरण अनशन जारी.   डीआरजी जवान पर हमला करने वाला एक नक्सली छात्रावास से गिरफ्तार.   नडेनार से एक नक्सली मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार.   एट्रोसिटी एक्ट के मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा को न्यायालय ने किया दोषमुक्त.   कांग्रेस डूबता हुआ जहाज- मुख्यमंत्री साय.   कार्यकर्ताओं का भी कांग्रेस से पूरी तरह मोहभंग : किरण सिंह देव.  
बच्चों की जिज्ञासा बताती है कि भविष्य के लिए नर्मदा नदी का संरक्षण जरूरी
शिवराज सिंह चौहान

डिंडौरी के ग्राम-रैपुरा में किया रात्रिकालीन जन-संवाद 

प्रदीप वाजपेयी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ग्राम-रैपुरा के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक एवं गीत के माध्यम से कला का बेहतर प्रदर्शन किया है। इनके द्वारा प्रस्तुत किए गए गीत एवं नृत्य मन को मोह लेते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों ने 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा, नशामुक्ति और बेटी बचाओ अभियान पर बेहद अच्छे नुक्कड़ नाटक एवं गीत प्रस्तुत किए हैं। इन बच्चों की जिज्ञासा बताती है कि आने वाले भविष्य के लिए नर्मदा नदी के जल का संरक्षण एवं संवर्धन करना बहुत जरूरी है। मुख्यमंत्री श्री चौहान डिंडौरी जिले के ग्राम-रैपुरा में शुक्रवार की रात को 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा में जन-संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में बच्चों के द्वारा बेटी बचाओ अभियान की प्रस्तुति देने पर पाँच हजार रूपये का पुरस्कार देने को कहा। इसी प्रकार कु. कामना उईके एवं कु. कलाध्या यादव द्वारा 'नमामि देवी नर्मदे'' सेवा यात्रा पर आधारित गीत प्रस्तुत करने पर 1000 रूपये और नशामुक्ति अभियान में नाटक प्रस्तुत करने पर पाँच हजार रूपये का पुरस्कार देने को कहा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि यात्रा को सफल बनाने में सभी जन-प्रतिनिधियों, साधु-संतों, युवक- युवतियों, महिलाओं-पुरूषों और सामाजिक संगठन तथा अधिकारी-कर्मचारी सहभागी हैं। उन्होंने कहा कि सेवा यात्रा को सभी दलों का भी समर्थन मिल रहा है। अब इस अभियान ने जन-आंदोलन का रूप ले लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब के प्रयासों एवं संकल्पों से शीघ्र ही नर्मदा मैया का जल-प्रवाह बढ़ेगा और नर्मदा मैया में मिलने वाला मल-जल भी रोका जायेगा। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी में पूजन सामग्री एवं शवों का विर्सजन न करें। इससे नर्मदा नदी का जल प्रदूषित होता है। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए नर्मदा नदी के घाटों में हवन कुण्ड, मुक्ति धाम एवं चेंजिंग रूम बनाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर वृक्षारोपण, नशामुक्ति, शिक्षा एवं स्वच्छता के बारे में भी लोगों को बताया।

इस अवसर पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, खाद्य- नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण और श्रम मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, विधायक श्री ओंमकार मरकाम और जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योतिप्रकाश धुर्वे, जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

MadhyaBharat 18 December 2016

Comments

Be First To Comment....
Video

Page Views

  • Last day : 8641
  • Last 7 days : 45219
  • Last 30 days : 64212


x
This website is using cookies. More info. Accept
All Rights Reserved ©2024 MadhyaBharat News.