कांग्रेस नेता और एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या
jabalpur

जबलपुर के चेरीताल स्थित पारिजात बिल्डिंग के सामने रात सवा 10 बजे अज्ञात हमलावरों ने कांग्रेस नेता राजू मिश्रा (34) और उसके साथी हिस्ट्रीशीटर कुक्कू पंजाबी (28) की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी। हमलावरों ने दमोहनाका-बल्देवबाग सड़क पर दोनों को घेरकर 25 से 30 राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश भाग निकले। गोलियों की आवाज से अफरा-तफरी मच गई।

आसपास के लोग सड़क पर ही अपना वाहन छोड़ जान बचाकर भाग निकले। हत्या का कारण अभी अज्ञात है। पारिजात बिल्डिंग के ठीक पीछे राजू मिश्रा का घर है। वह रात को अपने घर पर था। उसी समय कुक्कू ने फोन कर उसे बाहर बुलाया। दोनों बात करते-करते दूसरी ओर दमोहनाका-बल्देवबाग रोड स्थित कुंभारे हेल्थ क्लब तक पहुंचे। दोनों खड़े होकर बात करने लगे।

इसी दौरान 6-7 मोटरसाइकिल सवार हमलावर पहुंचे और दोनों को घेर लिया। देखते ही देखते अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी गई। आसपास के लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर फायरिंग करके भाग निकले। राजू और कुक्कू मौके पर तड़पते रहे। कुक्कू को आंख में और राजू को पेट में एक-एक गोली लगी थी।

आसपास खड़े लोगों ने दोनों को तत्काल उपचार के लिए मेट्रो अस्पताल पहुंचाया जहां देर रात डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल में देर रात तक कांग्रेस और भाजपा नेताओं की भीड़ लगी रही। पुलिस ने शवों को पीएम के लिए मेडिकल पहुंचा दिया।

कुक्कू पंजाबी हिस्ट्रीशीटर है। जो लगभग 20 दिन पहले ही जेल से छूटा है। कुक्कू पर हत्या के \"ङयास सहित 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। इसके अलावा पारिवारिक प्रापर्टी विवाद भी है। राजू मिश्रा नगर निगम चुनाव के दौरान राजीव गांधी वार्ड से पार्षद पद के लिए कांग्रेस का प्रत्याशी रहा है। चुनाव के करीब एक साल बाद राजू मिश्रा के भाई का भी दमोहनाका क्षेत्र में विवाद हुआ था। उस दौरान उस पर भी फायरिंग हुई थी जिसमें उसे एक गोली लगी थी। इधर, डबल मर्डर के बाद मौके पर एसपी एमएस सिकरवार के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंच गई थी।

पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण अज्ञात है लेकिन हत्यारे जिन गाड़ियों में आये थे उनमें से एक गाड़ी का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।