पंडरी में व्यापारी की हत्या
hatua pandari

 

पंडरी में सोमवार देर रात बीच सड़क किराना व्यापारी सन्मुख दासवानी से 3 बदमाशों ने 14 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिए। विरोध पर हॉकी और बेसबॉल स्टिक से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। आते-जाते लोग तमाशबीन बने रहे। पता चलने पर परिजन पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे तो एएसआई अशोक मांझी ने आरोपियों के नाम-पते लिखे और उनको फोन कर थाने आने कहा।

आरोपियों सलमान उर्फ रैम्बो, सागर राठौर, चंदू मिश्रा( सभी पंडरी निवासी) ने इसे मौका समझा और फरार हो गए। इधर परिजन अंबेडकर अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ित के मुलाहिजे में सामान्य चोट बताकर भेज दिया। घर आने पर तबीयत फिर बिगड़ी और दम तोड़ दिया।

परिजनों के आरोप के बाद एसपी डॉ. संजीव शुक्ला ने मांझी को लाइन अटैच कर दिया है। दूसरी ओर तीनों फरार आरोपियों को शाम को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात परिजन, मोहल्लेवालों ने थाने पहुंचे और हंगामा किया। उनका कहना था कि वारदात में 3 लोग और शामिल थे उनकी भी गिरफ्तारी हो।

पंडरी के कारोबारी पर सनमुख दासवानी पर सरेआम हमला किया गया, आरोपियों ने दौड़ा- दौड़ा कर बुरी तरह पीटा। यह दृश्य आते- जाते कई लोगों ने देखा, मगर किसी ने रुक कर बचाने की कोशिश नहीं की। और न ही किसी ने फोन कर पुलिस को खबर की।

तीन हमलावर सीसीटीवी कैमरे में हुए थे। फुटेज के आधार पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के पीछे लेन-देन का विवाद सामने आया है। सिटी स्टेशन पंडरी के सिंधी मोहल्ला, गली नंबर-3 निवासी सनमुख दासवानी (43) पिता होलाराम की गोलबाजार में गुलाब किराना स्टोर नाम से दुकान है। सोमवार की रात 11 बजे रिंग रोड स्थित ढाबे से सनमुख खाना खाकर स्कूटी से घर लौट रहे थे। मरीन ड्राइव के पास पहुंचने पर बैरागीपारा के चंदू मिश्रा (19) ने फोन किया। उसने शराब पीने की इच्छा जताते हुए शराब की बोतल लाने को कहा।

सनमुख घर पहुंचने के बाद शराब की बोतल लेकर पंडरी मेन रोड पर रेमंड शो रूम के सामने जैसे ही पहुंचे, वहां पर खड़े ईरानी डेरा के सलमान उर्फ रेम्बो और पंडरीतराई सिंधी कॉलोनी के सागर राठौर ने उन्हें रोका और स्कूटी की चाबी निकाल ली। फिर उनकी जेब से पैसे-मोबाइल निकाल लिए। सनमुख ने विरोध जताया तो उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले से बचने के लिए सनमुख भागे तो बदमाश उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटते रहे। सनमुख अधमरा होकर बीच सड़क पर गिर गए तब बाइक पर सवार होकर बदमाश भाग निकले।

रात सवा बारह बजे घायल सनमुख परिजनों के साथ सिविल लाइन थाने पहुंचे और हमलावरों के खिलाफ नामजद शिकायत की। पुलिस ने मारपीट व लूट का अपराध दर्ज कर सागर राठौर, सलमान उर्फ रेम्बो तथा चंदू मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया।

एएसपी सिटी विजय अग्रवाल ने बताया कि घायल सनमुख रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद घर चले गए थे। डॉक्टरी मुलाहिजा कराने से भी इंकार कर दिया था। रात 3.30 बजे तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें निजी अस्पताल ले गए। वहां से अंबेडकर अस्पताल रेफर किया गया, जहां सुबह 5.30 बजे उनकी मौत हो गई। हमले में उनके हाथ-पैर सहित अन्य हिस्सों में अंदरूनी चोटें आई थीं। शार्ट पीएम में सिर के पीछे गंभीर चोट आने के कारण मौत होना पाया गया है।