महामाया लूटकांड का 21 किलो विस्फोटक बरामद
महामाया लूटकांड

राजहरा थाना क्षेत्र के हितकसा जंगल से 16 फरवरी को पकड़े गए दो हार्डकोर व 5-5 लाख के इनामी नक्सलियों की निशानदेही पर पुलिस ने महामाया खदान से लूटे गए विस्फोटकों का जखीरा बरामद कर लिया है। इस उपलब्धि को हासिल करने वाली पुलिस टीम को 10 लाख 70 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा। साथ ही दो सहायक आरक्षक को आरक्षक पद पर पदोन्नति दी जाएगी। पूछताछ में गिरफ्तार माओवादियों ने एक ट्रेड यूनियन के नक्सलियों से रिश्ते का जिक्र किया है, जिससे बड़ा खुलासा हो सकता है।

27 मार्च 2008 को नक्सली महामाया खदान से 1750 किग्रा विस्फोटक लूट ले गए थे। एएसपी जेआर ठाकुर ने बताया कि पकड़े गए नक्सलियों खड़गांव एरिया कमेटी कमांडर उमेश गावड़े 28 की निशानदेही पर कट्टापार व कोपेनकड़का की पहाड़ी से 16.06 किग्रा जेलेटिन व मोहला (रामगढ़) एरिया कमेटी कमांडर महिला नक्सली अनिला उर्फ धनाय मरकाम 26 की निशानदेही पर 5 किग्रा अमोनिया नाइट्रेट, स्टील के डिब्बे व नक्सल साहित्य बरामद किया गया है।

उमेश मूलत: मानपुर जिले के मदनवाड़ा के समीप उरझे गांव का व अनिला मानपुर कोर्सेकला की निवासी है। उमेश अशिक्षित व अनिला 8वीं तक पढ़ी है। साथ काम करते हुए दोनों में प्यार हो गया था। शादी करना चाहते थे। इसी दौरान पकड़ा गए। 

दोनों पकड़े गए नक्सलियों पर शासन से 5-5 लाख रुपए, पुलिस महानिरीक्षक द्वारा 30-30 हजार रुपए तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा 5-5 हजार रुपए कुल 10 लाख 70 हजार की इनाम राशि पुलिस टीम को मिलेगी। टीम में राजहरा नगर पुलिस अधीक्षक भारतेन्दु द्विवेदी, थाना प्रभारी व प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ऐश्वर्य चन्द्राकर, ई-30 का बल, थाना महामाया से मनोज बंजारे एवं बल, खड़गांव थाना प्रभारी सोनल ग्वाला एवं बल, आईटीबीपी 44वीं बटालियन बी कम्पनी पल्लेमाड़ी असिस्टेंट कमांडेंट अरविंद शामिल थे।