नक्सली महिला कमांडर बुदरी ने किया समर्पण
naxli budri

 

जगदलपुर के दरभा क्षेत्र में सक्रिय एलजीएस कमांडर बुदरी ने सीआरपीएफ 80 बटालियन के समक्ष सरेंडर कर दिया है। सीओ जेनी एनल ने बताया कि पांच साल से नक्सल संगठन में सक्रिय बुदरी काफी समय से संगठन छोड़ना चाह रही थी।

हाल में ही उसे एलजीएस कमांडर बनाया गया था। वह दलम में एके-47 लेकर चलती थी। झीरम व मुरकीनार समेत अन्य बड़ी घटनाओं में वह शामिल थी।

समर्पित नक्सली को प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। उसे पुनर्वास योजना के तहत भी लाभान्वित किया जाएगा। बुधवार को सीआरपीएफ मुख्यालय में बुदरी को मीडिया के समक्ष पेश किया गया।