मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को गोली लगी
 मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को गोली लगी

छत्तीसगढ़ की सीमा पर छोटेबेठिया थानांतर्गत टेकामेटा व कोड़ोनार के जंगल में देर शाम हुई मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को गोली लगने का दावा पुलिस ने किया है।

पुलिस अधीक्षक एमएल कोटवानी ने बताया कि जिला मुख्यालय ने करीब 170 किमी दूर परतापुर, छोटेबेठिया व बांदे इलाके में पुलिस पार्टियां सर्चिंग पर निकली थीं। टेकामेटा के जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने पहले ब्लास्ट किया, जिसमें जवान बाल-बाल बचे। इसके बाद नक्सली फायरिंग करने लगे। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

आधे घंटे बाद नक्सली भाग गए। मौके की सर्चिंग पर दो-तीन नक्सलियों के गोली लगने का अनुमान है। इसी प्रकार कोड़ोनार के जंगल में भी मुठभेड़ हुई, जहां नक्सलियों को भागना पड़ा। छोटेबेठिया थाना प्रभारी जनक साहू ने बताया कि मौके से 5 बंदूकें, मेडिकल किट व नक्सल सामग्री बरामद की गई है।