बीरेन सिंह सीएम बने ,मणिपुर में पहली बीजेपी सरकार
biren singh oth

 

 

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में आज पहली बार बीजेपी की सरकार बनेगी. एन बीरेन सिंह राज्य के पहले बीजेपी सीएम के रूप में शपथ लेंगे. 60 में से 21 सीटें जीतने वाली बीजेपी मणिपुर में एनपीएफ और अन्य दलों के सहयोग से सरकार बना रही है.एनपीपी के नेता वाई जयकुमार को उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. 

 शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जा रहे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, संगठन मंत्री राम लाल और वेंकैया नायडू की फ्लाइट को तकनीकी गड़बड़ी के कारण आगरा से वापस दिल्ली लौटना पड़ा. प्रकाश जावड़ेकर पहले ही इम्फाल में मौजूद हैं.

 60 सीटों वाली मणिपुर विधानसभा में बहुमत के लिए 31 सीटें चाहिए. बीजेपी के पास कुल 21 सीटें हैं. पार्टी के पास नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के 4 विधायकों का समर्थन हासिल है. इसके अलावा नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के 4 विधायकों ने भी बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी, टीएमसी के 1-1 विधायकों ने भी पार्टी के साथ जुड़ने का फैसला किया है. कांग्रेस का 1 विधायक भी बीजेपी को समर्थन का ऐलान किया है.

 दूसरी ओर, 28 सीटें जीतने वाली कांग्रेस ने राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला पर पक्षपात का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सिंगल लार्जेस्ट पार्टी होने के कारण उन्हें सरकार बनाने का पहले मौका मिलना चाहिए.

 56 साल के बिरेन सिंह 2007 से 2016 तक कांग्रेस में रहे. पिछले साल कैबिनेट में फेरबदल की मांग को लेकर उन्होंने पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थामा. वो राष्ट्रीय स्तर के फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं. इसके अलावा एक स्थानीय अखबार के संपादक रहने के साथ कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं.