धर्मांतरण पर हंगामा, पुलिस चौकी का घेराव
धर्मांतरण पर हंगामा

कोरबा में एक हिंदू के घर चल रहे चंगाई सभा को लेकर जमकर बवाल मचा। आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए मौके पर पहुंचकर विरोध किया। ईसाई मिशनरी के पास्टर ने इस आरोप को खारिज करते हुए बीमार लोगों के बुलावे पर केवल प्रार्थना करने की बात कही। मौके पर पहुंचे सीएसईबी चौकी प्रभारी ने दो कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता करते हुए उन्हें चौकी ले आई। इससे नाराज जिलेभर के हिंदुवादी संगठन के लोग भारी संख्या में चौकी पहुंचकर घेराव कर दिया।

पंप हाउस के झोपड़ी पारा मोहल्ले में रहने वाले संतोष नामक व्यक्ति के घर मिशनरी के लोग एकत्रित हुए थे। हिंदुवादी कार्यकर्ता भोजराम देवांगन व दिनेश भात्रा नवरात्र के अवसर पर धर्म जागरण संस्था के बैनर तले होने वाले कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में पंप हाउस पहुंचे थे। कुछ लोगों ने उन्हें संतोष के घर ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण कराए जाने की जानकारी दी। इसके साथ ही दोनों ने अन्य कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी और कुछ लोगों के साथ संतोष के घर पहुंचे।

यहां पंप हाउस में स्थित चर्च के पास्टर पीटर ऐसू समेत अन्य मिशनरी के लोग मौजूद थे। आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने धर्मांतरण कराने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। इसके साथ ही दोनों कार्यकर्ता सीएसईबी पुलिस चौकी पहुंचकर धर्मांतरण रोकने की शिकायत की। चौकी प्रभारी ग्रहण सिंह राठौर कुछ पुलिसकर्मियों के साथ पंप हाउस पहुंचे और वस्तुस्थिति की जानकारी लेने का प्रयास किया। इस बीच ईसाई मिशनरी के लोगों ने बताया कि कुछ बीमार लोगों के स्वस्थ होने की कामना को लेकर प्रार्थना की जा रही है।

धर्मांतरण नहीं कराया जा रहा। इसके बाद चौकी प्रभारी श्री राठौर बेवजह विवाद खड़ा करने की बात कहते हुए भोजराम व दिनेश को अपने साथ चौकी ले जाए। दोनों आरएसएस कार्यकर्ताओं का कहना है कि चौकी प्रभारी ने मौके पर ही सबके सामने उनके साथ उनका पक्ष सुनकर अभद्रता की।

इसकी खबर थोड़ी ही देर में हिंदुवादी संगठनों तक पहुंच गई और रात करीब 10 बजे सैकड़ों कार्यकर्ता पुलिस चौकी के सामने जमा हो गए और नारेबाजी करने लगे। हिंदुवादी नारों के साथ पुलिस के खिलापᆬ भी प्रदर्शन किया गया। कोरबा सीएसपी एसएस पैकरा व टीआई विवेक शर्मा सिटी कोतवाली मौके पर पहुंचे और किसी तरह समझाइश दी ।

पुलिस चौकी में बात उस वक्त बिगड़ी जब चौकी प्रभारी ग्रहण सिंह राठौर ने आरएसएस के कार्यकर्ताओं को यह कहते हुए धमकाया कि पंप हाउस की महिलाएं यहां शिकायत लेकर पहुंची हैं। बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार कर लिए जाओगे। इसके बाद कार्यकर्ता और अधिक आक्रोशित हो गए। चौकी में आरएसएस के वरिष्ठ नेता जुड़ावन सिंह ठाकुर, भारत जागृति मंच के किशोर बुटोलिया, चंद्रकिशोर श्रीवास्तव, रणधीर पांडेय, विश्व हिंदू परिषद के कैलाश नाहक भी पहुंच गए।

कोरबा चर्चेस वेल्फेयर एसोसिएशन के विधिक सलाहकार अनुराग मोहित नाथ का कहना है कि इन दिनों ईसाई धर्मावलंबियों पर अत्याचार किया जा रहा। इसके पहले चैतमा चर्च को तोड़वाने का प्रयास किया गया। कोर्ट ने बीते 15 मार्च को इस पर स्थगन आदेश दिया है। हम इंसाफ के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ेंगे। इस घटना की भी शिकायत चौकी में की जाएगी।

टीआई सिटी कोतवाली विवेक शर्मा ने बताया धर्मांतरण की शिकायत पर पुलिस की टीम पंप हाउस पहुंची थी। दोनों पक्ष से मिली शिकायत की जांच की जाएगी।