शिवराज एकांतवास पर कान्हा में
शिवराज एकांतवास

बांधवगढ़ व अटेर विधानसभा चुनाव के लिए लगातार तीन दिनों तक प्रचार के उपरांत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एकांतवास पर चले गए हैं। 

मुख्यमंत्री चौहान धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ कान्हा नेशनल पार्क में रहेंगे। सीएम आज दोपहर कान्हा के लिए रवाना हुए। कल वे नरसिंहपुर जिले में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होंगे। इसके उपरांत पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक के लिए दिल्ली जाएंगे। यहां से 10 अप्रेल को भोपाल वापस लौटेंगे। मुख्यमंत्री चौहान के लौटने के बाद प्रशासनिक सर्जरी भी हो सकती है। प्रशासनिक सर्जरी में कलेक्टरों तथा अन्य आईएएस अधिकारियों समेत आईपीएस अधिकारियों के तबादले को भी हरी झंडी दी जा सकती है। इसके अलावा प्रदेश में तबादलों पर प्रतिबंध हटाने को लेकर भी आने वाले समय में फैसला हो सकता है। कैबिनेट की अगली बैठक 11 अप्रैल को है, जिसमें इन मुद्दों पर निर्णय आ सकता है।