यूपी के किसानों को एक ऒर बड़ी राहत
यूपी के  किसानों को एक ऒर बड़ी राहत

खबर लखनऊ से है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों को राहत देते हुए इसी सत्र से चार रुपये 87 पैसे प्रतिकिलो के हिसाब से आलू खरीदने का फैसला किया है। सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश महासचिव विजय बहादुर पाठक ने बताया कि सरकार किसानों से सीधे आलू खरीदेगी। इसमें बिचौलियों का कोई स्थान नहीं होगा। आमतौर पर खोदाई के बाद किसान आलू लेकर दर-दर भटकता था। कई बार तो उसे फेंकना पड़ता था। कभी-कभी लागत से कम पैसे मिलने की आशंका के मद्देनजर खोदाई ही नहीं करता था।

पाठक ने कहा कि राज्य सरकार ने सीधे किसानों से 487 रुपये प्रति क्विंटल की दर से आलू खरीदने का फैसला कर अन्नदाताओं को बड़ी राहत दी है। उनका कहना था कि योगी सरकार किसानों के लिये लगातार काम कर रही है। किसानों की कर्ज माफी और 80 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य इसका जीता जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा की राज्य सरकार आंवला, केला और अमरुद उत्पादकों को भी बडी राहत देने जा रही है। खाद्य प्रसंस्करण के जरिये इन तीनों फलों के उत्पादकों को नई-नई योजनाएं दी जायेंगी। इन तीनों फलों के जूस आदि का निर्यात भी किया जा सकता है।