अगले साल जाकर देखूंगा नर्मदा घाटों में कितना कार्य हुआ-यात्री
narmda yatri

 

\'नमामि देवी नर्मदे\'\' - सेवा यात्रा में 11 दिसंबर 2016 से अमरकंटक से लगातार साईकल पर चल रहे सीहोर जिले के निवासी श्री सरदार सिंह कहते हैं कि वह अगले साल फिर विभिन्न नर्मदा घाटों में जाकर देखेंगे कि कितना कार्य हुआ है । घाटों पर किये गये कार्यों की जानकारी मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान को देंगे ।

श्री सिंह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि माँ नर्मदा के तट पर रहने वाले लोगों ने जो संकल्प लिया है, उसे ज़रूर पूरा करेंगे । पौध-रोपण और स्वच्छता का कार्य अगर अभी भी नहीं किया तो फिर माँ नर्मदा को बचाना मुश्किल होगा ।

निर्मल नर्मदा बहे सर्वदा

श्री सरदार सिंह के साथ ही अन्य यात्रियों ने कहा कि माँ नर्मदा में मिल रहे शहरों के गंदे नालों के पानी को रोकना ही होगा । उन्होंने कहा कि कई स्थानों पर इतनी गंदगी है िक नदी में आचमन करने की इच्छा नहीं होती । सभी ने एक स्वर में \' निर्मल नर्मदा बहे सर्वदा\'\' का नारा लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि मुख्यमंत्री के प्रयासों से इस नारे का अभिप्राय अवश्य पूरा होगा । श्री सरदार सिंह इसके पूर्व साईकल से ही तीन बार वैष्णो देवी, कांगड़ा, नैनादेवी सहित अन्य तीर्थों की यात्रा कर चुके हैं ।

\'नमामि देवी नर्मदे\'\' - सेवा यात्रा के 115 वें दिन यात्रा की शुरूआत जबलपुर जिले के ग्राम बेलखेड़ा से माँ नर्मदा की आरती के साथ हुई ।