सुकमा में नक्सली हमला, 26 जवान शहीद
सुकमा में नक्सली हमला, 26 जवान शहीद

छत्‍तीसगढ़ के  सुकमा जिले में चिंतागुफा के पास बुर्कापाल में नक्सलियों ने सीआरपीएफ की रोड ओपनिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला किया। हमले में 26 जवान शहीद हो गए और 6 लापता हैं। दो जवानों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना सोमवार दोपहर डेढ़ बजे की है।

एएसपी जितेंद्र शुक्ला के अनुसार, सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन रोड ओपनिंग के लिए निकली थी। गौरतलब है कि इसी इलाके में अगस्त 2010 में भी 76 जवान शहीद हुए थे।

घटना के बाद राज्‍य के मुख्‍यमंत्री रमन  सिंह ने अपना दिल्ली दौरा रद्द कर दिया है और वापस रायपुर लौट रहे हैं। सभी घायल जवानों को रायपुर लाया गया है।

 

घायलों के नाम

 

इंस्‍पेक्‍टर रघुवीर सिंह

 

हेमब्रम

 

राम मेहर

 

स्‍वरुप कुमार

 

मोहिंदर सिंह

 

जीतेंद्र कुमार

 

शेर मोहम्‍मद

 

लाटू ओरोन

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नक्‍सली पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही जवान वहां पहुंचे उन पर फायरिंग शुरू कर दी गई। जवानों की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई।

हमले की सूचना मिलते ही घायल जवानों की मदद के लिए सुकमा से सीआरपीएफ की एक बैकअप टीम घटनास्‍थल के लिए रवाना हो गई। पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा इलाके में अंडर सर्च ऑपरेशन जारी है।