पुलिया टूटने से 13 की मौत, 65 लापता
हुगली नदी

पश्चिम बंगाल की हुगली नदी में 50 से 65 लोगों के लापता होने की खबर है, जबकि 13 की मौत हो गई हैं. जानकारी के मुताबिक यह हादसा हुगली नदी में जेटी (बांस या लकड़ी का अस्थाई पुल) टूटने की वजह से हुआ है.  

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 13 लोगों की डूबने से मौत हो गई है. घटनास्थल पर राज्य के दो मंत्री भी पहंच गए हैं. यह हादसा पश्चिम बंगाल के भद्रेश्वर के पास हुआ है. घटना का मुख्य कारण नदी में उठी तेज लहर को बताया जा रहा है. घटनास्थल पर राहतकार्य जारी है. सरकार ने मृतकों के लिए दो-दो लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है.

पश्चिम बंगाल में हुगली ज़िला के भद्रेश्वर पुलिस थाना के तेलिनीपारा घाट पर हादसा हुआ. हादसे के वक्त करीब 150-200 लोग जेटी पर थे. दरअसल नदी में उठी अचानक ऊंची लहर घाट से टकराई जिसके बाद वहां पर बनी जेटी टूट गई और तीन लोग उसी वक्त मारे गए. करीब 50 से 60 लोग नदी में बह गए, उसी दौरान वहां मौजूद मछुआरों ने कुछ लोगों को बचाने की कोशिश की।