अब होगा कानून का राज : योगी
yogi aditynath

देवरिया में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमाफियाओं तथा अराजक तत्वों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में आम लोगों पर जुल्म ढाने वालों के दिन अब लद चुके हैं और ऐसे लोगों से निपटने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी, मुख्यमंत्री ने सलेमपुर में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम में कहा, हम कृत संकल्पित हैं कि यूपी में अब कानून का राज होगा. अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं होगी, सत्ता के संरक्षण में जिन्होंने आम लोगों पर जुल्म ढाए हैं, गरीबों के हक मारने का प्रयास किया, उनके दिन अब लद चुके हैं. हाल में सहारनपुर समेत कुछ स्थानों पर कथित भाजपा कार्यकर्ताओं की गुंडई को लेकर विपक्षियों के निशाने पर आए योगी ने कहा, अब जमीनों पर कोई कब्जा नहीं कर पाएगा, अगर किया तो कानून सख्त कार्रवाई करेगा. हम कोई समझौता नहीं करने वाले हैं.

उन्होंने चीनी मिलों का जिक्र करते हुए कहा, यहां की चीनी मिलों को हम कैसे शुरू करें, इसके लिए उच्चाधिकार प्राप्त समिति बनाई है. उसकी रिपोर्ट के आधार पर हम चीनी मिलों के पुनरद्धार की नई नीति लेकर आने वाले हैं. जो चीनी मिलें औने-पौने दाम पर बेची गई हैं, हमने उनकी पूरी रिपोर्ट मांगी है. औने-पौने दाम पर मिलें बेचने वालों को हम बख्शेंगे नहीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि देवरिया का गन्ना किसान खजनी और प्रतापपुर चीनी मिलों के कारण पीड़ित है, लेकिन प्रसन्नता है कि चालू वर्ष के गन्ना मूल्य का भुगतान 10 दिन के अंदर कर दिया गया है. हम अब तक 5500 करोड़ रुपए गन्ना मूल्य का भुगतान कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि जहां तक गेहूं खरीद की प्रगति की बात है तो कल तक सरकार ने किसानों से जितना गेहूं खरीदा है, उसके समर्थन मूल्य से 10 रुपए अधिक धन किसानों के खाते में भिजवा दिया गया है. सरकार पिछले वर्ष की तुलना में अब तक तीन गुना गेहूं खरीद चुकी है.

उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत का अभिनन्दन करते हैं, जिन्होंने दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. योगी ने कहा कि दिव्यांगों के प्रति प्रधानमंत्री के मन में बेहद संवेदना है. पहली बार हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री दिव्यांग जनों के लिए आयोजित कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हैं और उनके कल्याण और स्वावलम्बन के लिए नई-नई योजनाओं की घोषणा करते हैं. उन्होंने कहा कि आज जिन दिव्यांगों को उपकरण मिले हैं वे स्वावलम्बन का मार्ग प्रशस्त करें. प्रदेश सरकार उनके पूर्ण सहयोग को तैयार है. जिला प्रशासन से कहूंगा कि जिन दिव्यांग जनों की पेंशन नहीं मिली है, उनकी पेंशन बनाने का काम शुरू करें. दिव्यांग प्रमाणपत्र बनाने की कार्यवाही हो. एक ही छत के नीचे सभी समस्याओं के समाधान की व्यवस्था करें.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राकृतिक संसाधनों की बरबादी और गंदगी को पूर्वांचल में हर साल सैकड़ों बच्चों की जान लेने वाली बीमारी इंसेफेलाइटिस का मुख्य कारण करार देते हुए आज कहा कि हालात में सुधार के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगे बढ़ना होगा. मुख्यमंत्री ने सलेमपुर में दिव्यांगजन को मुफ्त उपकरण वितरण सम्बन्धी कार्यक्रम में कहा, इंसेफेलाइटिस का मौसम आने वाला है. हर साल इस बीमारी से सैकड़ों मौतें होती हैं. इसका कारण यह है कि हमने पूर्वांचल में साफ-सफाई पर ध्यान नहीं दिया. हम प्राकृतिक संसाधनों की दृष्टि से सम्पन्न हैं, लेकिन हमने उनके संरक्षण का प्रयास नहीं किया. उन्होंने कहा, हमने जितने भी जल के स्रोत थे, उन सबको गंदा कर दिया. उस पानी को पीने से बच्चा इंसेफलाइटिस से पीड़ित हो जाता है. हमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत आगे बढ़ना होगा. गांव की नदियों और तालाबों को प्रदूषित ना होने दें. अपने गांव, कस्बे और वार्ड में स्वच्छता का अभियान शुरू करें. गंदगी को पूरी तरह रोकें. मालूम हो कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और देवरिया समेत कई जिलों में हर साल इंसेफेलाइटिस की वजह से सैकड़ों बच्चों की मौत हो जाती है. वैसे तो लगभग पूरे साल इस बीमारी का प्रकोप रहता है लेकिन बारिश के मौसम में यह विकराल रूप धारण कर लेता है.

दिल्ली के महाराणा प्रताप अंतरराज्यीय बसअड्डे (आईएसबीटी) का मॉडल जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृहनगर गोरखपुर में भी अमल में लाया जा सकता है. दिल्ली परिवहन विभाग के सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह जल्द ही इस मॉडल का अध्ययन करने के लिए महाराणा प्रताप आईएसबीटी का दौरा करेंगे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार गोरखपुर जिले में आईएसबीटी का निर्माण कराना चाहती है. विशेष आयुक्त (परिवहन) केके दहिया ने इस कदम की पुष्टि की, लेकिन कोई ब्यौरा देने से इनकार किया. महाराणा आईएसबीटी का नवीनीकरण किया गया है. दिल्ली परिवहन विभाग के अनुसार इस बस अड्डे पर हवाई अड्डे की तरह सुविधाएं हैं. इस आईएसबीटी से राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के लिए बस सेवाएं संचालित होती हैं,