घमसान में फंसी आप अमानतुल्ला का पीएसी से इस्तीफा
kumar vishvas amantulla

दिल्ली नगर निगम चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी (आप) में मचा घमासान लगातार बढ़ रहा है। ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को पार्टी से बाहर निकालने की मांग तेज हो गई है। आप नेताओं के साथ दिल्ली व पंजाब के विधायकों ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दूसरी ओर, आप की राजनीतिक मामलों की कमेटी (पीएसी) की बैठक के बाद दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा- \"बैठक में पहले कुमार विश्वास पर अमानतुल्लाह द्वारा लगाए गए आरोपों पर नाराजगी जाहिर की गई। अमानतुल्लाह ने पीएसी इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।\"

सिसोदिया ने बताया -\"बैठक में कुमार विश्वास नहीं आए। वह बाहर इंटरव्यू दे रहे हैं, वीडियो जारी कर रहे हैं। समिति के सदस्य और खुद अरविंद जी भी इस बात से काफी आहत हैं। \"इसके पहले, पार्टी के ही एक नेता के इशारे पर कई महिला कार्यकर्ता अमानतुल्लाह के खिलाफ प्रदर्शन करने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच गईं।

रविवार को विधायक अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर तीखा हमला किया था। उन्होंने विश्वास को भाजपा का एजेंट करार देते हुए उन पर पार्टी तोड़ने की साजिश रचने का आरोप लगाया था। हालांकि इसके तुरंत बाद केजरीवाल ने ट्वीट कर विश्वास को अपना \"छोटा भाई\" बताया था। लेकिन दिल्ली के पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने एक ट्वीट कर कहा- \"अमानतुल्लाह खान मानसिक संतुलन खो चुके हैं।\"

दूसरे मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा कि अमानतुल्लाह गद्दार है इसे पार्टी से बाहर निकलवाकर ही दम लेंगे। उन्होंने सोमवार को फिर दावा किया कि दिल्ली के 40 विधायकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अमानतुल्लाह को पार्टी से निकालने की मांग की है। हालांकि दूसरे खेमे ने सवाल किया है कि वे कौन से 40 विधायक हैं, जिन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। यदि उनके पास किसी विधायक का मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र है तो उसे सार्वजनिक क्यों नहीं करते। पार्टी के विधायक संजीव झा ने ट्वीट कर कहा- \"केजरीवाल हमारे नेता हैं। हम उनके साथ हैं।\"

अमानतुल्लाह की टिप्पणी के बाद सोमवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कुमार विश्वास के घर पर बैठक की। दो घंटे से ज्यादा देर तक यह बैठक चली। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी अमानतुल्लाह को कुमार विश्वास के खिलाफ मोर्चा खोलने की कीमत चुकानी पड़ेगी। अमानतुल्लाह के तीखे और बिगड़े बोल से नाराज कुमार विश्वास को मनाने के लिए सोमवार को दिल्ली की लगभग पूरी सरकार वसुंधरा स्थित उनके घर पहुंची।

जब टीम आप लौटी तो तय हो गया कि केजरीवाल खेमे को अब समझौता करना होगा। पार्टी में सुधार की वकालत करने वाले कुमार पर केजरीवाल खेमे के अमानतुल्लाह ने जो आरोप लगाए हैं जब तक उन्हें खारिज नहीं किया जाता है, तब तक बात बनने वाली नहीं है। कपिल मिश्रा ने कहा कि अमानतुल्लाह पर कार्रवाई होगी। वसुंधरा सेक्टर तीन स्थित कुमार विश्वास के आवास पर सोमवार शाम विस अध्यक्ष रामनिवास गोयल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, आप नेता संजय सिह, मंत्री कपिल मिश्रा के अलावा कई विधायक भी पहुंचे।