मैं खुद मांसाहारी हूं:नायडू
वेंकैया नायडू

 

पशु बाजार में मवेशियों की बिक्री और बीफ बैन को लेकर विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हो रही है। विपक्ष का आरोप है कि केंद्र की भाजपा सरकार लोगों से उनका खाने-पीने का अधिकार छीन रही है। इन आरोपों के बीच केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू ने बयान दिया है कि वे खुद मांसाहारी हैं और खाना लोगों की पसंद का मसला है। उन्होंने कहा, कुछ लोग लगातार ये कह रहे हैं कि भाजपा सभी को शाकाहारी बनाना चाहती है लेकिन ये तो लोगों के ऊपर निर्भर है कि उन्हें क्या खाना पंसद है और क्या नहीं। किसी पर कोई भी अपनी मर्जी का खाना नहीं थोप सकता।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कुछ लोग हर मुद्दे को सिर्फ राजनीतिक रंग देने के लिए कुछ भी कहते हैं। नायडू ने कहा कि वे भी मांस खाते हैं और कोई भी उनके या किसी के खाने पर पाबंदी नहीं लगा सकता। उल्लेखनीय है कि पशुओं के साथ क्रूरता के बाद केंद्र ने मवेशी बाजारों में कत्ल के लिए मवेशियों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। केंद्र के इस फैसले का केरल, तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में काफी विरोध हुआ।