अफसरशाही फेल किसानों की भ्रांतियां अब संगठन दूर करेगा
kisan andolan

 

भाजपा का माननाा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के लिए बहुत सी योजनाओं चला रखीं है पर इन योजनाओं को लेकर भ्रांतियां है और सरकारी अफसर इन्हें दूर नहीं कर पा रहे हैं। संगठन अब खुद किसानों के बीच जाकर उनसे सीधी बात करेगा और योजनाओं से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करेगा। इस दौरान किसानों से मिले सुझावों को सीएम को सौंपा जाएगा।

सीएम के उपवास आंदोलन समाप्त होने के बाद कल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत से संगठन नेताओं से चर्चा की। चर्चा में तय किया गया कि भाजपा अब मंडलस्तर तक किसानों की चौपाल आयोजित करेगी। इसमें किसानों से सरकारी योजनाओं के लाभ, बैंक से मिलने वाले ब्याज, खाद,बीज और बिजली की उपलब्धता जैसे मुद्दों पर उनसे सीधी बात की जाएगी। किसानों की दिक्कतें सांसद और विधायकों के माध्यम से संबंधित विभाग के अफसरों तक पहुंचाई जाएंगी। इसके अलावा किसान जो नए सुझाव देंगे, उनकी सूची तैयार कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को सौंपी जाएगी।