मीरा कुमार ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए भरा नामांकन
मीरा कुमार  राष्ट्रपति

यूपीए की राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार मीरा कुमार ने बुधवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। संसद भवन में मीरा कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अलावा 17 दलों के नेताओं के सामने अपना नामांकन भरा।

संसद पहुंचने से पहले मीरा कुमार राजघाट पहुंची जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धाजलि अर्पित की। यहां से वो सीधे लोकसभा के लिए रवाना हो गईं।

मीरा कुमार के नामांकन में राजद प्रमुख लालू यादव मौजूद नहीं थे। मिली जानकारी के मुताबिक राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चारा घोटाला मामले में आज तीन बजे रांची के लिए रवाना होंगे, इस मामले में रांची में कल सुनवाई होनी है।

इससे पहले मंगलवार को मीरा कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि वो अपने चुनाव प्रचार का आगाज साबरमति आश्रम से करेंगी।उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में जाति के मुद्दे को लेकर साफ कहा था कि जाति को गठरी में बांधकर जमीन में गहरा गाढ़ा देना चाहिए।