साइबर क्राईम में इंदौर 8वें नंबर पर
साइबर क्राईम में इंदौर 8वें नंबर पर
देश में साइबर क्राईम के मामले में इंदौर 8वें नंबर पर है। नेशनल क्राइम रिकार्डस ब्यूरो (एनसीआरबी) द्वारा देश के 35 बड़े शहरों में किए गए सर्वे में यह बात सामने आई है।भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने यह मामला मध्यप्रदेश विधानसभा में ध्यानाकर्षण के माध्यम से उठाया। उन्होंने कहा कि इंदौर में साइबर सेल का जोनल आफिस तो खोल दिया, लेकिन आज तक ऐसे मामलों से निपटने के लिए न तो पर्याप्त स्टाफ मिला और न ही आधुनिक संसाधन।गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने कहा कि प्रदेश में साइबर अपराधों को रोकने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। साइबर सेल में आधुनिक उपकरण खरीदने के लिए बजट में भी प्रावधान किया गया है।इतना ही नहीं साइबर सेल के मुखयालय भोपाल में एक अत्याधुनिक प्रयोगशाला भी बनाई गई है। जिसमें सीआईडी, एसटीएफ, विशेष शाखा एवं जिला पुलिस बल के 60 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं उप पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को ट्रेंनिंग दी गई है।4 पुलिस कर्मियों को ट्रेनिंग के लिए देश की विशिष्ट संस्थान सी-डैक त्रिवेद्रम में भेजा गया है। विधायक गुप्ता की मांग पर गौर ने साइबर सेल का अलग कॉडर बनाने पर विचार करने का आश्वासन भी दिया।