Since: 23-09-2009
रायपुर में शिक्षाकर्मियों के खिलाफ जिला प्रशासन और जिला पंचायत विभाग ने बैठक लेकर बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर में 5 शिक्षाकर्मियों की बर्खास्तगी के बाद मंगलवार को एक बार फिर जिला पंचायत की तरफ से 4 शिक्षाकर्मियों को और 2 शिक्षाकर्मी को जनपद पंचायत सीईओ की तरफ से बर्खास्त किया गया है।
जिला पंचायत सीईओ नीलेश क्षीरसागर से मिले निर्देश के बाद जिला पंचायत के सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है। जिन शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त किया गया है, उनमें ताराचंद जायसवाल, गंगाशरण पासी, धर्मेंद्र शर्मा, भानुप्रताप डहरिया शामिल हैं।
इसके अलावा जनपद पंचायत की तरफ से आयुष पिल्लै और मदनलाल देवांगन को बर्खास्त कर दिया गया है। इन सभी 6 शिक्षाकर्मियों में अधिकांश ने तय वक्त तक स्कूलों में आमद नहीं दी थी, जिसके बाद जिला पंचायत और जनपद पंचायत की तरफ से ये कार्रवाई की गई।
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2019 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |