सड़क निर्माण के विरोध में नक्सलियों ने 10 वाहनों को फूंका
बीजापुर में  टीसीओसी

 

बीजापुर में  टीसीओसी (टैक्टिकल काउंटर अफेंसिव कैम्पेन) से पहले ही माओवादियों ने अपनी उपस्थिति का अहसास करा दिया। शनिवार सुबह यहां से 35 किमी दूर मोदकपाल थाना क्षेत्र के भट्टीगुड़ा गांव में सड़क निर्माण में लगे 10 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। जाते-जाते काम रोकने की चेतावनी भी दी है। घटनास्थल पर दण्डकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के अलावा तेलंगाना राज्य कमेटी के नाम से जारी फेंके गए पर्चे में सड़क निर्माण का विरोध किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह निर्माणाधीन सड़क से महज डेढ़ किमी दूर मुरम खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान ग्रामीण वेशभूषा में करीब 30 की संख्या में नक्सली पहुंचे। दो के पास पिस्टल व बंदूक थी, बाकी तीन-कमान के साथ थे। उन्हें देख भगदड़ मच गई। चश्मदीदों के मुताबिक नक्सलियों ने सूखी लकड़ियों व घास-फूस की मदद से एक जेसीबी मशीन, ब्लेड ट्रैक्टर, पानी टैंकर व सात ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया।

इसके बाद वाहन चालकों को बंधक बनाकर कुछ दूर ले गए और पूछा कि किसकी इजाजत से काम कर रहे हैं। उन्होंने धमकी दी कि आगे काम किया तो हाथ-पैर काट डालेंगे। ग्रामीणों के मुताबिक संकनपल्ली-भट्टीगुड़ा तक करीब चार किमी मुरमीकृत सड़क प्रस्तावित थी। दिसंबर में कार्य प्रारंभ हुआ था। नक्सलियों ने इसका विरोध नहीं किया था। अचानक पता नहीं यह कैसे हो गया।

वहीं दूसरी ओर जिले के कुटरू थाना क्षेत्र के मंडीमरका गांव में शुक्रवार रात नक्सलियों ने ग्रामीण पांडू गोटा की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पांडू रिश्तेदार से मिलने एक दिन पहले ही मंडीमरका गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नक्सली उस पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगा रहे थे।