अब सर्व समाज की ओर से बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन
सर्व समाज

 

दलित संगठनों की ओर से सोमवार को भारत बंद की हिंसा के विरोध में राजस्थान में आज कई जगह सर्व समाज की ओर से बाजार बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इस बीच गंगापुरसिटी में कर्फ्यू जारी है और बाहरी लोगों को शहर से बाहर भेजा रहा है। प्रदेश के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध भी जारी है।

राजस्थान मे सोमवार को हुर्ह हिंसा के दौरान व्यापारियों को हुए नुकसान के विरोध में मंगलवार को चुरू, भरतपुर के भुसावर, करौली के हिण्डौन सहित कई स्थानों पर सर्व समाज और व्यापारियों की ओर से बाजार बंद रखे गए है।

हिण्डौन में तो प्रदर्शन के दौरान पथराव और लाठीचार्च भी हुआ है। व्यापारियों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर विरोध है। जिन शहरों में बाजार बंद किए गए है, वहां व्यापारियों की मांग है कि नुकसान पहुंचाने वालों को चिन्हित कर सजा दिलाई जाए।

इस बीच राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के गंगापुरसिटी में बीती रात लगाया गया कर्फ्यू जारी हैं। प्रशासन ने यहां पढाई के लिए बाहर से आ कर रह रहे युवकों को अपने घर लौटने के कहा है और बाहर से अन्य लोगों को भी यहां से बाहर भेजा जा रहा है। प्रशासन दलित संगठनों के नेताओं से बात कर शंति बहाल करने की कोशिश में जुटा है।

उधर सोमवार को हुई हिंसा के बाद से शांति बनाए रखने के लिए राजस्थान के बाड़मेर, चूरू, अलवर, डूंगरपुर सहित 12 जिलों में इंटरनेट सवाओं पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है। इस बीच पुलिस ने तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज करने भी शुरू कर दिए है।

जयपुर में विभिन्न थानों में सात मुकदमे दर्ज किए गए है। मीडिया संस्थानों स वीडियो फुटेज मांगी गई है और सडकों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा कर उपद्रवियो की पहचान की जा रही है।