दो मालगाड़ी की टक्कर से रायगढ़ रूट पर यातायात प्रभावित
रायगढ़

 

 

हावडा मुंबई रेल रूट पर रायगढ़ और किरोड़ीमल रेलखंड के बीच शुक्रवार की रात लगभग 11:15 बजे दो मालगाड़ी आपस में टकरा गए। इसकी सूचना मिलते ही रायगढ़ से लेकर बिलासपुर डिवीजन तक हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इंजीनियरिंग, ओएचई, सिग्नल, ऑपरेटिंग विभाग के अधिकारी- कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रेक को ठीक करने में जुट गए।

हादसे में मालगाड़ी के इंजन के कुछ पहिए पटरी से उतर गए थे। इसे ठीक करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच हावड़ा मुंबई रेल मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह बाधित रहा। करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 5:15 बजे दोनों रेल इंजन एवं पटरी को दुरुस्त कर रेल मार्ग में परिचालन आरम्भ हो पाया है और लगभग दो धंटे बाद परिचालन सामान्य हुआ।

हादसे के कारण हावड़ा—मुंबई रेल मार्ग पर कई ट्रेन विलंब से रायगढ पहुंची। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि किरोड़ीमल रायगढ़ स्टेशन के बीच 20 जून से एनआई वर्क चल रहा है, इस वजह से मैनुअली वर्क कर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है। इसी दौरान मानवीय गलती से यह हादसा हुआ। रेलवे द्वारा मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कई दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरने की आशंका है।