कई शहरों में तेज आंधी, बारिश के साथ ओले गिरे
monsoon

 

देश के कई राज्‍यों एवं शहरों में अगले तीन से चार दिन तक मौसम बदलने की संभावना है। इस दौरान कई स्‍थानों पर तेज आंधी के साथ बारिश और ओले गिरने की आशंका है।

बारिश का इंतजार करने वालों के लिए यह सप्‍ताह राहतभरा होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि रविवार को उत्‍तराखंड के कुछ क्षेत्रों में आसमान से बिजली तक गिर सकती है। चेतावनी दी गई है कि कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं।

कुमाऊं के पिथौरागढ़ मौसम खराब होने के संकेत मिले हैं। जानकारी सामने आई है कि रविवार से उत्तराखण्ड में बारिश होगी। रविवार को यहां दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी-पंतनगर में शुक्रवार का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया।

झारखंड और ओडिशा में बारिश और आंधी के साथ तेज हवाएँ चलेंगी। झारसुगुड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, केंद्रपाड़ा, केंदुझार, खोरधा, कोरापुट, नबरंगपुर, नयागढ़, पुरी, रायगढ़, संबलपुर, सुवर्णपुर, सुबरनपुर, सुबरनपुर आदि क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं।

राज्य के अल्मोड़ा, चम्पावत, बागेश्वर, नैनीताल, मुक्तेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश गरज-चमक के साथ हो सकती है। मौसम बदलने के दौरान करीब 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। दूसरी ओर उत्तरप्रदेश के कुछ क्षेत्रों में भी बारिश होने की संभावना है। पूर्वानुमान अगले दो-तीन दिन पूर्वी उप्र में आंधी के साथ बारिश की संभावना है। राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह हल्की बारिश हुई।

मध्‍यप्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना है। रीवा, सीधी, शहडोल, नौपुरा, जगदलपुर, दुर्ग, रायपुर, कोरिया आदि स्‍थानों पर अगले तीन से चार दिनों के दौरान अलग-अलग समय पर तेज बारिश और आंधी आ सकती है।

हरदोई, सीतापुर, लखनऊ, बाराबंकी जिलों और आसपास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटों के दौरान ओलावृष्टि और हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। बारिश और बादलों की मौजूदगी से क्षेत्र का तापमान कम हो गया है। इससे लोगों ने राहत महसूस की है।

विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के हालात बनने के पहले, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस से 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आगरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी, एटा और कासगंज में अधिकतम पारा 45 और न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास रहा। तो दूसरी ओर हल्द्वानी में 37.8, नैनीताल में 27.7, मुक्तेश्वर में 29.3 डिग्री सेल्सियस रहा।