मंत्री बोले फॉल्ट के कारण गुल हो रही है बिजली
priyvrat singh

 


बिजली कटौती पर प्रियव्रत सिंह की सफाई 

 

मध्यप्रदेश में बिजली की लुका छिपी के बीच ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने सफाई दी , उन्होंने कहा बिजली की कहीं कोई कमी नहीं है | फॉल्ट के कारण लाइट जा रही है उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रजातंत्र का मजाक बना रही है | एमपी बिजली संकट से जूझ रहा है |  मुख्यमंत्री कमलनाथ अधिकारीयों पर दबाव बना रहे हैं कि लाइट न जाए  और बीजेपी कह रही है कांग्रेस आई और बिजली गई | भीषण गर्मी में बिजली से लोग परेशान हैं | सरकार को कुछ सूझ नहीं रहा है | ऐसे में बीजेपी का कांग्रेस सरकार पर हमलावर होना लाजिमी है | इस बीच ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का बयान सामने आया उन्होंने कहा बीजेपी शुरू से ही प्रजा तंत्र का मजाक बना रही है |मुद्दे है नही तो अघोषित बिजली कटौती की बात कर झूठ फैला रही है | अब जब फाल्ट के चलते बिजली गायब हो जाती है तो उसको कम करने का काम हमारा है | पुराने भोपाल में कबूतरों के कारण तार में फाल्ट हो जाता है |  जिसके कारण बिजली अत्यधिक जा रही थी ,,इंदौर में आग लगने के कारण वहा का सिस्टम बैठ गया | तार टूट गए अब इन कारणों को अघोषित बिजली कटौती नही कहते |
मंत्री प्रियव्रत का साफ़ कहना है फॉल्ट के चलते बिजली जा रही है |  जिसको बीजेपी अघोषित कटौती  के नाम पर बदनाम कर रही है | उनका कहना है जहाँ एडवांस टेक्नालॉजी के सिस्टम की आवश्यकता है | वहाँ उसे जल्द लगाकर बिजली सप्लाई और फाल्ट व्यवस्था और ट्रिप सिस्टम को सुधारने का प्रयास किया जा रहा है|