व्यापम में आठ मामलों की जांच फिर से
CBI


CBI
को कुछ आरोपियों पर है संदेह 

मध्य प्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल  घोटाले की जांच कर रहे केंद्रीय जांच ब्यूरो  ने आठ पुराने मामलों को फिर से खोला है | इनमें से पांच मामले अकेले पीएमटी से संबंधित हैं तीन प्रकरण पुलिस आरक्षक, परिवहन आरक्षक और वनरक्षक भर्ती परीक्षाओं के हैं | हालांकि इन पुराने मामलों में पूरे प्रकरणों को फिर से नहीं खोला जा रहा, बल्कि कुछ आरोपियों  को लेकर जांच शुरू की जा रही है |परिवहन आरक्षक में सभी नए नाम हैं, जिनकी जांच एक बार फिर खोली जा रही है |
सीबीआई ने आठ पुराने प्रकरणों को दोबारा खोलकर उनकी जांच शुरू कर दी है | इनमें पीएमटी 2009 और 2012 के दो-दो, पीएमटी 2013, वनरक्षक भर्ती 2013, पुलिस आरक्षक भर्ती 2012 और परिवहन आरक्षक भर्ती 2012 के मामले हैं | पीएमटी 2012 और पीएमटी 2013 के मामले इंजन-बोगी वाले परीक्षार्थियों व मूल आवेदक के हैं | वहीं पीएमटी 2012 के जो मामले दोबारा जांच में लिए गए हैं, उनमें अंकों की हेराफेरी और धोखाधड़ी के केस भी हैं | जिन प्रकरणों को सीबीआई ने जांच के लिए दोबारा खोला है, उनमें पीएमटी 2013 के मामले में चिरायु, पीपुल्स, इंडेक्स और एलएन मेडिकल कॉलेजों के संचालक भी आरोपी हैं | इसी तरह पीएमटी 2012 के मामले में पंकज त्रिवेदी, नितिन मोहिंद्रा, अजय कुमार सेन जैसे व्यापमं के तत्कालीन अधिकारी आरोपी हैं | सीबीआई के पास अभी व्यापमं के 11 मामलों की जांच और लंबित है |