बिजली कटौती के बाद गिरी इंजीनियरों पर गाज
bhupesh baghel

अंबिकापुर में नौ इंजीनियरों पर बिजली कटौती की गाज गिरी है। इनमें दो एसई (अधीक्षण यंत्री) और सात डीई (कार्यपालन यंत्री) शामिल हैं।बिजली कटौती को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सरगुजा संभाग के बिजली इंजीनियरों को मंगलवार निलंबित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बिजली की कोई कमी नहीं है फिर भी कटौती हो रही है। इसी वजह से यह कार्रवाई की गई है।मुख्यमंत्री ने मुख्य अभियंता को जिम्मेदारी तय कर अधिकारियों पर कार्रवाई करने निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री बघेल सोमवार को सरगुजा पहुंचे थे। वे जहां भी जा रहे थे लोगों सिर्फ बिजली कटौती की शिकायत कर रहे थे । सरगुजा विकास प्राधिकरण की बैठक में भी जनप्रतिनिधियों ने बिजली विभाग की शिकायत की। दिन में हुई इस बैठक के बाद देर शाम सर्किट हाउस में भी सीएम से मिलने पहुंचे लोगों ने बिजली समस्या की जानकारी दी। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री ने मुख्य अभियंता को जिम्मेदारी तय कर अधिकारियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस पर मुख्य अभियंता ने बतौली के जूनियर इंजीनियर को निलंबित कर दिया, लेकिन बड़े अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठने पर नाराज मुख्यमंत्री ने अधीक्षण यंत्री और कार्यपालन यंत्री स्तर के अधिकारियों को भी निलंबित करने का निर्देश दिया है।