राहुल बोले -मैं अध्यक्ष नहीं
rahul stihfa

राहुल बोले -मैं अध्यक्ष नहीं   
पार्टी जल्द तय करे अध्यक्ष 

राहुल गाँधी ने कहा मैं पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं कांग्रेस वर्किंग कमेटी की जल्द बैठक कर नया अध्यक्ष चुने  मैने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है  

इस्तीफे पर अडिग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने की चल रही कवायद लगभग फेल हो गई हैं उन्होंने तमाम बड़े नेताओं के साथ अश्कोल गेहलोत और कमलनाथ के तर्कों को भी सिरे से नाकार दिया है बुधवार को उन्होंने एक बयान में कहा कि, \'पार्टी बिना किसी देरी के जल्द से जल्द नए अध्यक्ष का चुनाव करे  मैं इस पूरी प्रक्रिया का हिस्सा नहीं हूं   मैंने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया है और अब मैं पार्टी का अध्यक्ष नहीं हूं  कांग्रेस वर्किंग कमेटी जल्द बैठक कर नया अध्यक्ष चुने  
इस्तीफे पर अडिग कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को मनाने की चल रही कवायद के बीच पार्टी में उनके उत्तराधिकारी की तलाश भी शुरू हो गई है अभी चल रही चर्चाओं में तीन नेताओं के नाम सामने आए हैं   इन तीन नेताओं में मल्लिकार्जुन खड़गे, सुशील कुमार शिंदे और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शामिल हैं  बड़े बदलाव के प्रयास में जुटी कांग्रेस अब इस सवाल का भी हल तलाश रही है कि राहुल की जगह कौन लेगा