Since: 23-09-2009
आकाश के बल्लेबाजी की वजह बना माकन टूटा
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जिस मकान को टूटने से बचाने के लिए नगर निगम अधिकारी पर बल्ला चलाया था नगर निगम ने उस विवादस्पद मकान को जमींदोज कर दिया है उस मकान में रहने वालों को दूसरी जगह शिफ्ट कर दिया गया है
नगर निगम रोड गंजी कंपाउंड स्थित विवादित मकान को तोड़ने की कार्रवाई शुक्रवार सुबह शुरू हुई निगम ने कार्रवाई की सूचना जिला प्रशासन को दे दी थी जिसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में दो मंजिला मकान जेसीबी की मदद से गिराया गया मौके पर 4 पुलिस थाना और एक महिला थाने के 5 टीआई, रिजर्व बल सहित 100 पुलिसकर्मी मौजूद थे नगर निगम के भवन अधिकारी असित खरे भी यहां मौजूद थे, जिनका उस दिन विधायक आकाश विजयवर्गीय से विवाद हुआ था निगम के बिल्डिंग ऑफिसर असित खरे ने बताया कि मकान में रहने वाले एक किराएदार भेरूलाल श्रीवंश ने खुद संपर्क कर फ्लैट की चाबी ली जबकि बुधवार को वह नहीं मिला तो निगम अधिकारियों ने उसके बेटे के घर पर जाकर नोटिस दिया था जर्जर मकान में उनका जो सामान रखा था, उसे निगम के डंपर की मदद से भूरी टेकरी स्थित शहरी गरीबों के फ्लैट में शिफ्ट कर दिया गया है किराएदार ने स्थायी रूप से फ्लैट लेने की इच्छा जताई तो उसे कहा गया है कि फ्लैट खरीदने के लिए फॉर्म भरना होगा और छह-सात लाख रुपए देने होंगे आज जब इस मकान को तोड़ा जा रहा था तो दूर दूर तो कोई नेता नजर नहीं आया
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2019 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |