संजय गांधी अस्पताल के हाल खराब
SANJAY GHANDHI HOSPITAL

अव्यवस्था दूर करने के लिए ज्ञापन 

प्रदेश में  सरकरी अस्पतालों  की स्थिति दयनीय होती जा रही है  रीवा  स्थित संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर शहर के विभिन्न  सामाजिक संगठनों ने संभागीय आयुक्त  को  ज्ञापन सौंपा   
रीवा स्थित  संजय गांधी अस्पताल में अव्यवस्थाओं को लेकर अब सामजिक संगठन आगे आये हैं  सामाजिक संगठनो ने संभागीय आयुक्त को 15  बिंदुओं पर  ज्ञापन सौंप कर व्यवस्था सुधारने की मांग की है  अस्पताल में दूर-दूर से ग्रामीण एवं शहरी लोग इलाज कराने आते हैं लेकिन यहां की अव्यवस्थाओं  का उन्हें शिकार होना पड़ता है  संगठनो की मांग है की  , प्रत्येक दिन डॉक्टरों की जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध होने के साथ ही डॉक्टर की  ड्यूटी  का सख्ती से पालन हो  अस्पताल में पार्किंग को लेकर मरीजों के परिजनों को बड़ी परेशानी होती है  पार्किंग वसूल रहे लोगों द्वारा मरीजों के परिजनों के साथ अभद्रताके साथ मारपीट की जाती है  ओपीडी में व्यवस्था सुधारने के साथ साथ ब्लड बैंक में चल रहे गोरखधंधे पर कार्यवाई की मांग की गई  सामाजिक संगठनो ने बताया की ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में 70% से ज्यादा दवाइयां डॉक्टर द्वारा बाहर से मंगाई जाती हैं  जिसे बंद कराया जाना चाहिए दवाएं अस्पताल में उपलब्ध हों ऐसी व्यवस्था की जाये  .डॉक्टरों द्वारा लिखी जाने वाली 50% दवाइयां अस्पताल में उपलब्ध नहीं होती जिसे पीड़ित बाहर से खरीदने के लिए मजबूर होते हैं  गंभीर बीमारियों की दवाइयां अस्पताल में मिलती ही नही हैं  अस्पताल  में साफ़ सफाई हो और वार्डों में निगरानी के लिए कैमरे लगाये जाने की बात ज्ञापन में कही गई है