एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है नाग
NAG MISSILE

नाग के तीन सफल परीक्षण

देश के दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के लिए भारत में ही बनाई गई एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल \'नाग\' का  सफल परीक्षण किया गया है नाग की मारक क्षमता लगभग 4 किलोमीटर तक है
पोखरण के फायरिंग रेंज में नाग भारतीय मिसाइल का तीन बार सफल परीक्षण किया गया दिन के साथ ही रात में भी इस परीक्षण को अंजाम दिया गया 
इस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद देश के डिफेंस सिस्टम में और मजबूती आएगी नाग\' तीसरी पीढ़ी का भारत का स्वदेश निर्मित एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल है ये उन पांच मिसाइल प्रणालियों में से एक है जो डीआरडीओ द्वारा एकीकृत निर्देशित मिसाइल विकास कार्यक्रम के तहत तैयार की गई हैं। इस मिसाइल को तैयार करने में लगभग तीन सौ करोड़ की लागत आई है वहीं इसकी मारक क्षमता लगभग 4 किलोमीटर तक है