सोनकच्छ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का हाल बेहाल
PARESHAN MARIJ

तीन  महीनों में तीन  बीएमओ के हुए ट्रांसफर

 

देवास के  सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता है  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 4 डॉक्टर पदस्थ हैं  लेकिन मरीजों को उपचार के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है  कांग्रेस सरकार आने के बाद यहाँ  3 बीएमओ का ट्रांसफर हो चुका है  लेकिन यहाँ मरीजों को सुविधा मिले इसमें किसी की रूचि  नहीं है  इस इलाके से पी डब्ल्यू डी मंत्री सज्जन वर्मा नेता हैं  

सोनकच्छ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की तबियत खराब है   कहने को यहाँ चार डॉकटर पदस्थ हैं लेकिन  स्वास्थ्य केंद्र में मिलता कोई नहीं   मरीज को उपचार के लिए इधर उधर भटकना पड़ता  है   स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध न होने से रोगियों को दीगर अस्पतालों में जाना पड़ता है   यहाँ पुलिस केस एमएलसी के  मरीजों को बहार रेफर करना पड़ता है

 सोनकच्छ से कांग्रेस के बड़े नेता सज्जन सिंह वर्मा सरकार में पी डब्ल्यू डी मंत्री हैं   लेकिन वह अपने इलाके की व्यवस्था को ही दुरुस्त नहीं कर पा रहे हैं  उनके इलाके का अस्पताल एक बाबू के भरोसे चलता है  

 इलाके के लोग कहते हैं पहले यहाँ थोड़ी बहुत सुविधाएँ मिल भी जाती थीं   लेकिन अब इलाके के अस्पताल भगवान् भरोसे हैं   डॉक्टर्स का जब मन करता है तब आते हैं और जब इच्छा हो चले जाते हैं