कर सलाहकार ने की खुदकशी
 GST RAID

अधिकारी और सीए कर रहे थे ब्लैकमेल 

 

जावरा कंपाउंड में रहने वाले 48 वर्षीय कर सलाहकार ने  इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली   सात दिन पहले उनके घर जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की थी  अधिकारियों ने उनके ऑफिस को सील कर दिया और रोजाना देर रात तक पूछताछ के लिए बुलाते थे   जब उन पर  पत्नी से पूछताछ का दबाव बनाया तो उन्होंने आत्महत्या कर ली  कर सलाहकार के परिजनों  ने दो सीए और अधिकारियों पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है कृष्णा अपार्टमेंट जावरा कंपाउंड  की  दूसरी मंजिल पर रहने वाले 48 वर्षीय गोविंद अग्रवाल ने बिल्डिंग से कूद कर खुदकशी की कोशिश की  उन्हें  गंभीर अवस्था में गीताभवन चौराहा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती किया गया   पुलिस अस्पताल पहुंची, तब तक डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर चुके थे   मृतक के बेटे उमेश  ने बताया कि पिछले शुक्रवार को सुबह करीब 12 बजे चार जीएसटी अधिकारी आए थे  उन्होंने सर्च वारंट बताया और घर की तलाशी शुरू कर दी   उस वक्त गोविंद घर पर नहीं थे   करीब दो घंटे बाद जब घर पर आए तो अधिकारियों ने शाम पांच बजे तक पूछताछ की और दस्तावेज जब्त कर ले गए  बेटे उमेश के अनुसार पिता को कूदते किसी ने नहीं देखा    घटना के समय मां आरती पौधे में जल अर्पित करने गई थी   जोर से धड़ाम की आवाज सुनकर दौड़ीं तो पिता गलियारे में गमले पर गिरे हुए थे   एसआई कुशवाह के अनुसार बालकनी की ऊंचाई करीब 5 फीट है   यहां से गिरना संभव नहीं है   इससे यह तो स्पष्ट है कि उन्होंने आत्महत्या ही की है  

राज्य जीएसटी आयुक्त डीपी आहूजा का कहना है कि 5 जुलाई को विभाग ने 30 फर्मों-कंपनियों पर जांच शुरू की थी   प्रारंभिक जांच में करीब 250 करोड़ के बोगस बिलों के जरिए करीब 50 करोड़ रुपए के कर अपवंचन के तथ्य विभाग को मिले हैं  जांच के दायरे में आई कंपनियों में से एक गोविंद अग्रवाल की पत्नी के नाम से रजिस्टर्ड है   उनके साथ जो हादसा हुआ है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है   अब तक न तो अग्रवाल, न ही उनकी पत्नी को विभाग ने बयान के लिए बुलाया, न ही टैक्स आदि की कोई मांग निकाली थी  सीधे तौर पर उनकी संलिप्तता की बात भी सामने नहीं आई है