Since: 23-09-2009
काउंटर टेरेरिज्म विभाग ने की कार्रवाई
लाहौर से गुंजरवाला जाते समय आतंकी संगठन जमात उद दावा के सरगाना हाफिज सईद को गिरफ्तार किया गया बताया जा रहा है कि काउंटर टेरेरिज्म विभाग ने उसकी गिरफ्तारी की है मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को 2009 में हुए एक टेरर फंडिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है कहा यह भी जा रहा है कि ये दिखावे के लिए पकिस्तान का एक ड्रामा भी हो सकता है
इस्लामाबाद से खबर है कि हाफिज को फिलहाल न्यायिक हिरासत में भेजा गया है ये गिरफ्तारी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की 22 जुलाई को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से होने वाली मुलाकात से पहले की गई है हालांकि, पाकिस्तान की इस कार्रवाई पर बहुत ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता है क्योंकि इससे पहले भी वह ऐसे नाटक कर चुका है माना जा रहा है कि पाकिस्तान ने फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स से ब्लैक लिस्ट होने से बचने के डर से यह कार्रवाई की हो, क्योंकि आर्थिक तंगी झेल रहा पाकिस्तान अब किसी नए प्रतिबंध के लगने पर बिखर सकता है आतंकी संगठन जेयूडी का सरगना हाफिज सईद मुंबई में हुए 26/11 हमले के अलावा पुलवामा और उरी हमले की साजिश को अंजाम दे चुका है अमेरिका ने सईद को वैश्विक आतंकी घोषित कर रखा है और उस पर 10 मिलियन डॉलर का इनाम भी रखा गया है इससे पहले आतंकवाद निरोधी अदालत ने सोमवार को मुंबई आतंकवादी हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख आतंकी सरगना हाफिज सईद और तीन अन्य को जमानत दे दी थी उन्हें मदरसे की जमीन का इस्तेमाल अवैध कार्यों के लिए करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2019 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |