Since: 23-09-2009
राज्य सभा में अमित शाह का बड़ा बयान
देश में अवैध रुप से रहने वाले घुसपैठियों का मुद्दा एक बार फिर आज राज्य सभा में उठा तो गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान घुसपैठियों को खुली चेतावनी दी और कहा कि सभी घुसपैठियों को देश से बेदखल किया जाएगा
घुसपैठियों के मसले पर केंद्र सरकार किसी से भी किसी किस्म के समझौते के मूड में नहीं है राज्यसभा में आज सरकार ने अपने मनसूबे जाहिर कर दिए हैं गृहमंत्री अमित शाह ने अपने भाषण के दौरान कहा कि 'हम अवैध तौर पर रहने वाले सभी लोगों और घुसपैठियों की पहचान कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय कानून के तहत देश के हर इंच से बेदखल करेंगे इसके पूर्व लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत चीन सीमा रेखा को लेकर कहा कि दोनों देश शांति स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं उन्होंने कहा कि भारत चीन सीमा पर बेहतर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सड़कें, सुरंगें, रेलवे लाइन तैयार की जा रही हैं
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2019 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |