Since: 23-09-2009
प्रबंधन पर मनमानी करने का आरोप
जबलपुर सुख सागर मेडिकल कॉलेज में प्रबंधन की मनमानी के चलते छत्रों को कॉलेज के अंदर नहीं घुसने दिया जा रहा प्रबंधन ने गेट पर नोटिस लगाकर परिसर में विद्यार्थियों को घुसने से मना कर दिया छात्रों का आरोप है की कॉलेज में मेडिकल कौंसिल ऑफ़ इंडिया के नियमो का पालन नहीं किया जा रहा कॉलेज में ना तो प्रोफेसर है ना ही क्लेरिकल स्टाफ है
जबलपुर में सुख सागर मेडिकल कॉलेज प्रबंधक और विद्यार्थियों के बीच टकरार देखने को मिली प्रबंधन ने छात्रों को कॉलेज परिसर में घुसने से मना कर दिया है जिसको लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले सैकड़ो विद्यार्थियों ने कॉलेज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया विद्यार्थियों का आरोप है कि कॉलेज एमसीआई के नियमो का पालन नही कर रहा है यहां न तो पढ़ाने वाले प्रोफेसर है न क्लेरिकल स्टाफ कि कोई टीम है कॉलेज प्रबंधन विद्यार्थियों को धमकी दे रहा है कि जितना स्टाफ है उसी से तो पढ़ना पड़ेगा वही दूसरी प्रबंधन का कहना है की छात्रों द्वारा फीस नहीं भरी गई है और स्टाफ से बदतमीजी की जा रही है विद्यार्थियों ने आरोप लगे है की कॉलेज प्रबंधन 2 से 3 लाख रुपये प्रति सेमेस्ट फीस वसूल रहा है , लेकिन सुविधा को नाम पर कोई व्यवस्थाएं नही दी जा रही विद्यार्थी रोज कॉलेज आते है , लेकिन घण्टों गेट पर इंतजार करना पडता है विद्यार्थियों ने कॉलेज की अव्यवस्थाओं को लेकर डीएमई से शिकायत की है डीएमई ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है
MadhyaBharat
All Rights Reserved ©2019 MadhyaBharat News.
Created By:
![]() |