सांसद प्रज्ञा ठाकुर का विवादित बयान
 VIRODH PRADARSHAN

वाल्मीकि समाज ने कहा प्रज्ञा माफी मांगे 

 

भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर  ने एक बार फिर स्वच्छता को लेकर दिए गए बयान के बाद बीजेपी ने जहाँ उनकी क्लास लगाई वहीँ  अखिल भारतीय  मजदूर सफाई संगठन ने सांसद प्रज्ञा के खिलाफ  प्रदर्शन किया और उनसे वाल्मीकि समाज से माफी मांगने को कहा

 विवादित बयानों के लिए विख्यात सांसद  प्रज्ञा ठाकुर के खिलाफ लोग प्रदर्शन कर रहे हैं  इस बार प्रज्ञा  ने सीधे प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता अभियान पर सवाल उठाए  उन्होने कहा कि  हम नाली और शौचालय साफ करवाने के लिए सांसद नहीं बने हैं इस बयान ने राजनैतिक गलयारों में हंगामा खड़ा कर दिया  है अखिल  भारतीय  मजदूर सफाई संगठन ने इस बयान का  विरोध कर प्रदर्शन किया  प्रदर्शनकारियों ने  कहा कि साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने हमारा उपहास उड़ाया है हम ये सहन नही करेगें और साध्वी को वाल्मीकि समाज से माफी माँगना पड़ेगी