तेजी से फैल रही बच्चा चोर गिरोह की अफवाह
 BACHA CHOR

अफवाह से ग्रमीण अंचलों में दहशत का माहौल है

 

 

प्रदेश में तेजी से फैल रही बच्चा चोर गिरोह की अफवाह का ख़ौफ़ अब शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में पहुँच चुका है  बच्चा चोर गिरोह की अफवाह से ग्रमीण अंचलों में दहशत का माहौल है  गांवों में लोग टोली बनाकर रात में पहरेदारी कर रहे हैं  वही मॉब लिंचिंग की घटनाये भी बढ़ी हैं  जरा सा शक होते ही बगैर सोचे समझे लोग हमला कर देते हैं। अब गांवों में फेरी लगाकर सामान बेचने वाले, भिखारी, अंजान लोगों की शामत आ गई है। लोग गांवों में जाने से डरने लगे हैं  

मॉब लिंचिंग का भूत अब छोटे शहरों की ओर रुख कर रहा है  गाडरवारा और आसपास के क्षेत्र में बच्चा चुराने की घटना की अफवाह से लोगों में दहशत का माहौल है   हाल ही में हुई दो बच्चा चोरी की अफवाहों ने इलाके में सनसनी मचा रखी है   अफवाह से आक्राोशित ग्रामीणों द्वारा अंजान लोगों पर हमला और हंगामा किया जा रहा है  मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है   और पुलिस ने सभी प्रकार की अफवाहों पर विराम लगाने की अपील भी की है  साथ ही सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है  दहशत इतनी हैं की गावों में बच्चों को घर से अकेले निकलने नहीं दिया जा रहा है   ... 

गाडरवारा के आसपास बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते कई लोग दहशत में अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं   स्कूली शिक्षकों का कहना है कि माता पिता दहशत में है  और बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे  घर - घर जाकर शिक्षकों को बच्चों को स्कूल भेजने  की अपील करनी पड़ रही है  

 स्कूलों में सन्नाटा पसरा हुआ है  शिक्षकों की समझाइश के बाद भी एक्का-दुक्का बच्चे ही स्कूलों में पहुंच रहे हैं   ऐसी ही अफवाह के चलते बीते दिनों गाडरवारा के साईखेड़ा   और नादनेर में लोगों ने अलग-अलग व्यक्तियों को बच्चा चोरी के शक में जमकर पीटा  गनीमक़त ये रही की किसी ने पुलिस को फोन लगा दिया और उनकी जान बच गई  जहाँ  बच्चा चोरी की अफवाह फैलने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है  वहीं प्रशासन ने ऐसी अफवाहों पर विराम लगाने के लिए कई प्रयास कर रहा है  और शोसल मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की जा रही है  

गाडरवारा एसडीओपी सीताराम यादव ने  बताया  की  उन्होंने भी लोगों से अपील की है  कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर तुरंत विश्वास न करें यदि कहीं ऐसी घटना या अफवाह फैलाने की खबर मिले तो तुरंत स्थानीय पुलिस से संपर्क करें   गाडरवारा के आसपास जो भी बच्चा चोरी की अफवाह फैली है उसके सम्बन्ध में थाना प्रभारी स्तर पर जांच की गई है  और ये केवल अफवाह ही निकली हैं   सभी लोगों से अपील की कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें स्थानीय पुलिस से संपर्क करें  एसडीओपी ने अपना फोन नंबर  जारी कर कहा    कि अगर ऐसी कोई घटना या अफवाह फैलाई जाती है   तो सीधे मुझसे संपर्क करें।