कमलनाथ के भांजे रतुल की गिरफ्तारी पर रोक
 AGUSTAWESTLAND CASE

बाथरूम के बहाने हुआ था फरार

 

3600 करोड़ रुपए के इस सौदे के तहत वायुसेना के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे और इसमें रतुल पुरी का नाम सामने आया।

अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर मामले में नया मोड़ आया है और दिल्ली कोर्ट ने आरोपी और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है  कोर्ट ने पुरी को ईडी के अधिकारियों को जांच में पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए   इससे पहले बड़ा घटनाक्रम तब हुआ था जब पूछताछ के लिए पहुंचे रतलु पुरी चकमा देकर ईडी ऑफिस से अचानक गायब हो गया था  बताया जा रहा है कि रतुल को ईडी ऑफिस पहुंचने पर बैठने के लिए कहा गया था, लेकिन वे बाथरूम जाने का बहाना बनाकर ऑफिस से चला गया था  

 

रतुल पुरी ने दिल्ली कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की है   ईडी ने रतुल पुरी को पूछताछ के लिए ऑफिस तलब किया था, लेकिन वो बाथरूम जाने का बहाना बनाकर भाग निकला   उसे डर था कि ईडी के अधिकारी उसे गिरफ्तार कर सकते हैं  बाद में दिल्ली कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगाते हुए उसे राहत दी  लेकिन उसे ये निर्देश दिए कि वो ईडी अधिकारियों को पूछताछ और जांच में पूरा सहयोग करेगा   

ईडी से जुड़े सूत्रों के मुताबिक रतुल पुरी अगस्ता वेस्टलैंड केस में पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा था   रतुल पुरी हिंदुस्तान पावरप्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष है और वो 3600 करोड़ रुपए के अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले का आरोपी है   इस घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में सरकारी गवाह बने बिचौलिए और दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना द्वारा दिए गए बयान में रतुल पुरी का नाम सामने आया था और  उसके बाद ईडी ने उसे समन भेजा था   

इस घोटाले के बारे में बता दें कि फरवरी 2010 में यूपीए सरकार ने ब्रिटिश-इटैलियन कंपनी अगस्ता वेस्टलैंड के साथ वीवीआईपी हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए एक सौदा किया था  3600 करोड़ रुपए के इस सौदे के तहत वायुसेना के लिए 12 हेलीकॉप्टर खरीदे जाने थे   इस डील में बिचौलिए की भूमिका निभाने वाले मिशेल को पिछले साल दिसंबर में यूएई से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया  दुबई के कारोबारी राजीव सक्सेना भी पकड़ा गया, लेकिन वो सरकारी गवाह बना और उससे पूछताछ में कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी का नाम लिया   रतुल पुरी पर आरोप है कि वीआईपी अगस्ता हेलिकॉप्टर केस में उसकी कंपनियों में दुबई से पैसा ट्रांसफर किया गया था   ईडी जांच कर रही है कि आखिर रतुल की कंपनी में किसके इशारे पर पैसा आया