छात्रों को दिखाएंगे चंद्रयान2 की लैंडिंग
 NARENDRA SINGH MODI

मोदी के मन की बात में कश्मीर की चर्चा 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश की जनता को संबोधित करते हुए कहा सावन का महीना ऊर्जा से भर देता है 

मोदी ने कहा जो लोग कश्मीर के विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते    

दूसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद यह  प्रधनमंत्री मोदी का दूसरा रेडियो संबोधन था  मोदी ने कहा कि पिछले कार्यक्रम में मैंने लोगों से पुस्तकों के बारे जानकारी साझा करने की अपील की थी, लोगों ने अलग-अलग क्षेत्रों के किताबों के बारे में जानकारी नमो ऐप के जरिए साझा की है   उन्होंने कहा कि क्यों न हम नरेंद्र मोदी ऐप पर एक स्थाई बुक कॉर्नर बना दें और जब भी नई किताब पढ़ें, उसके बारे में वहां लिखे और चर्चा करें  आप इसके लिए कोई अच्छा सा नाम भी सुझा सकते हैं  मोदी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में \'बैक टु विलेज\' कार्यक्रम के तहत पहली बार बड़े-बड़े अधिकारी सीधे गांवों तक पहुंचे और लोगों से बात की  राज्य की सभी पंचायतों में गांववालों को अधिकारियों ने सरकारी योजनाओं को जानकारी दी  अधिकारियों ने 2 दिन और 1 रात गांव में बिताई  ये साफ है कि जो लोग विकास की राह में नफरत फैलाना चाहते हैं, अवरोध पैदा करना चाहते हैं, वो कभी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं हो सकते   

मोदी ने कहा कि जल संरक्षण आपके दिल को छूने वाला विषय था  मैं अनुभव कर रहा हूं कि पानी के विषय ने इन दिनों हिन्दुस्तान के दिलों को झकझोर दिया है  सरकार, एनजीओ सब जलसंरक्षण के लिए युद्ध स्तर पर कुछ-न-कुछ जरूर कर रहे हैं  सामूहिकता का सामर्थ्य देखकर मन को बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत संतोष हो रहा है   इसका शानदार उदाहरण है झारखंड का आरा केरम गांव  मेघालय देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने अपनी जल-नीति तैयार की है, राज्य सरकार को बधाई   हरियाणा में उन फसलों की खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिनमें कम पानी की जरूरत होती है और किसान का भी कोई नुकसान नहीं होता है   उन्होंने कहा चंद्रयान 2 मिशन ने एक बार फिर यह साबित किया कि जब बात नए-नए क्षेत्र में कुछ नया कर गुजरने की हो तो हमारे वैज्ञानिक सर्वश्रेष्ठ हैं, विश्व-स्तरीय हैं  पीएम मोदी ने छात्रों से ‘मन की बात’ के माध्यम से एक बहुत ही दिलचस्प प्रतियोगिता के बारे में जानकारी साझा की और युवक-युवतियों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया   पीएम मोदी ने कहा कि छात्रों को एक क्विज में हिस्सा लेना होगा, सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने होंगे  इनाम के रूप में सर्वाधिक स्कोर करने वाले बच्चों को 7 सितंबर को श्रीहरिकोटा में चंद्रयान 2 की लैडिंग के क्षण का साक्षी बनने का मौका मिलेगा, जिसका खर्च भारत सरकार उठाएगी  एक अगस्त को mygov.in पर इस क्विज का शुभारंभ होगा   उन्होंने कहा कि मैं स्कूलों से, अभिभावकों से, उत्साही आचार्यों और शिक्षकों से, विशेष आग्रह करता हूं कि वे अपने स्कूल को विजयी बनाने के लिए भरसक मेहनत करें