महबूबा को सत्ता रहा है 35 A का डर
 PDP CHIEF MEHBOOBA MUFTI

महबूबा बोलीं-बारूद को हाथ लगाने जैसा 

 

कश्मीर में इस समय पकिस्तान परस्त नेताओं की हालत पतली है  इस बीच पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने कहा कि 35ए के साथ छेड़छाड़ करना बारूद को हाथ लगाने के बराबर होगा उन्होंने कहा, जो हाथ 35ए के साथ छेड़छाड़ करने के लिए उठेंगे, वो हाथ ही नहीं वो सारा जिस्म जल के राख हो जाएगा

महबूबा इस समय कश्मीर में अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही हैं   

जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टीअपना 20वां स्थापना दिवस मना रही है  इस मौके पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि हम अपनी आखिरी सांस तक कश्मीर की रक्षा करेंगे पीडीपी कभी समाप्त नहीं होगी महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लिए शहीद हुए लोगों को याद करने की जरूरत है...  हमें एक बड़ी लड़ाई के लिए तैयार रहने की जरूरत है चुनाव आते हैं और चले जाते हैं लेकिन असली लड़ाई जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे के लिए लड़ना है  हम राज्य की स्थिति को बचाने के लिए किसी भी हद तक जाएंगे 

महबूबा मुफ्ती ने कहा, \'हमने  केंद्र सरकार से कहा कि दिनेश्वर शर्मा को मध्यस्थ बनाया जाए हमने रमजान में संघर्ष विराम सुनिश्चित कराया   ऐसा पहले कभी नहीं हुआ हमें अच्छे रिजल्ट की उम्मीद थी लेकिन दूसरे पक्ष से ऐसा कुछ नहीं हुआ मुफ्ती ने कहा कि \'अपने पास जो है उसे कश्मीरियों को रक्षा करनी चाहिए हमारे पास संविधान है, हमारे पास ऐसा दर्जा है जिससे बाहरी लोग यहां प्रॉपर्टी नहीं खरीद सकते आज हालत ऐसी है कि घाटी में डर का माहौल है, जम्मू कश्मीर बैंक को समाप्त कर दिया गया