IIT के क्लासरूम में घुसी गाय
 IIT COLLAGE

आवारा मवेशी घूमते रहते हैं IIT  में 

 

अब बात आज के वीडिओ वायरल की   आईआईटी मुंबई के क्लास रूम में लेक्चर के दौरान एक गाय घुस गई  पांच मिनिट तक गाय क्लास रूम में घूमती रही इसे बमुश्किल बाहर निकला जा सका  छात्रों ने इसका वीडिओ वायरल कर आईआईटी के सिस्टम की पोल खोल दी है 

देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे इन दिनों गाय की वजह से सुर्खियों में है  यहां लेक्चर के दौरान क्लास में गाय घुस गई  अचानक गाय को क्लास में देखकर स्टूडेंट्स और टीचर अवाक रह गए  किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने गाय को क्लास और फिर कैंपस से बाहर निकाला    करीब 5 मिनट तक गाय क्लास में टहलती रही  इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है  छात्रों ने आरोप लगाया कि कैंपस में आवारा मवेशी घूमते रहते हैं   कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए   छात्रों ने बताया कि, हालही में दो सांडों ने कैंपस के मेन गेट पर एक छात्र अक्षय पाल पर हमला कर दिया था  इस हमले में छात्र को बैक बोन में चाटें आई थीं 

 आज भी वो ठीक नहीं हो पाया है   छात्रों का कहना है कि आवारा पशुओं को लेकर पिछले एक महीने में यह तीसरी घटना है, जब स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है  सोमवार को एक बैल लॉबी में देखा गया  तो गाय क्लासरूम में घुस गई  आईआईटी बॉम्बे के निदेशक ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी से कहा है कि वे जानवरों को परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए तीन गार्ड तैनात रखें  छात्रों का आरोप है कि ऐसा कई बार हो चुका है, लेकिन कॉलेज प्रशासन इस विषय में कोई भी संज्ञान नहीं लेता