सेना ने दिया पकिस्तान को मुहतोड़ जवाब
 PAKISTAN

6 पाक सैनिक और तीन आतंकी किए ढेर

 

भारतीय सेना ने सीजफायर तोड़ने वाले पकिस्तान को मुंहतोड़ जबाव दिया और  6 पाक सैनिक और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया   मुठभेड़ में पुलवामा के को-मास्टर माइंड  फैयाज पंजू  भी मारा गया है  ये अनंतनाग में 12 जून को सीआरपीएम के हमले में भी था शामिल

जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की भारी गोलाबारी की   कई जगहों पर  मोर्टार से हमला किया. अखनूर और सुंदरबनी में पाकिस्तान फौज ने अंधाधुंध गोले बरसाए   सीजफायर तोड़ने वाले पकिस्तान  को मुंहतोड़ जबाव  भारतीय सेना ने दिया और 6 पाक सैनिक को ढेर कर दिया .पाकिस्तान मंगलवार सुबह से ही सीमा पर संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है   पाकिस्तान की फायरिंग बंद नहीं हो रही है  भारतीय सेना ने पाकिस्तान को हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया    अखनूर और गुरेज में पाकिस्तानी सेना के छह सैनिकों के मारे जाने की सूचना है   वहीं, घुसपैठ कर रहे तीन आतंकी भी मारे गए हैं    इसके अलावा सीमा पार पाकिस्तान की दो चौकियां तबाह होने के अलावा कई पाकिस्तानी सैनिक घायल बताए जा रहे हैं    दुश्मन के नापाक इरादों को नाकाम बनाते हुए भारतीय सेना के नायक कृष्ण लाल  भी शहीद हो गए  देर रात तक उत्तरी कश्मीर के गुरेज, टंगडार, करनाह और उड़ी में दोनों तरफ से भारी गोलाबारी जारी रही   इसमें दो नागरिक घायल हो गए   पाकिस्तान ने उत्तरी कश्मीर में भारतीय ठिकानों पर तोपखाने का भी इस्तेमाल किया है