तालाब का बांध रात को अचानक टूट
 GRAMIN FASAL

कई ग्रामीणों की फसल हो गई तबाह 

 तालाब फटने से लाखों की मछलीयो का भी नुक्सान 

 

 तालाब का बांध अचानक  टूट गया जिसके कारण खेत में पानी भर गया और फैसले ख़राब हो गई  आधी रात को अचानक तालाब का बांध टूटने से ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक फसल पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थी  ग्रामीण किसान अब प्रशासन से मदद की बात जोह रहे हैं  

कांकेर के कोयलीबेड़ा की पंचायत मटोली योगेंद्र नगर में P V - 30 के तालाब का बांध रात को अचानक टूट जाने से कई किसानो की फसल तबाह हो गई हैं   रातों रात फसल खराब होने से ग्रामीणों ख़ाफ़ी परेशांन हैं  गाँव के लोग साल में एक ही फसल से अपना जीवन यापन करते है   कई एकड़ फसल खराब होने से किसान अब शासन प्रशासन से मुआबजे की रहा तक रहे है  पखांजुर एसडीएम एवं तहसीलदार ने रात में ही मौके पर पहुच कर निरिक्षण किया  और सुबह होते ही ख़राब हुई फसल का पंचनामा बनवाय    तकरीबन 30 से 35 किसान प्रभावित हुए हैं   किसानों के खेत मे रेत जम गयी हैं   आप को बता दे की इस जो तालाब टुटा हैं उस तालाब को ग्रामीणों ने चंदा इक्कठ्ठा करके बनवाया था जिसमे वे मछली पालन करते थे मगर तालाब फटने से लाखों रुपय की  मछलीयो का नुक्सान भी हुआ हैं