कुलदीप सिंह सेंगर के ठिकानों पर छापा
 CBI RAIDS

सीबीआई ने कई जगह छापेमारी कर सबूत जुटाए  

 

केंद्रीय जांच ब्यूरो के अधिकारियों ने भाजपा से निकाले गए विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के घर सहित कम से कम 17 स्थानों पर छापे मारे हैं  उन्नाव की रेप पीड़िता के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई थी   सीबीआई की एक टीम शनिवार को सीतापुर की एक जेल में गई थी, जहां कुलदीप सिंह सेंगर पिछले एक साल से अधिक समय से बंद है  बताया जा रहा है कि टीम ने वहां सेंगर से मिलने आने वाले लोगों के रिकॉर्ड की जांच की  

जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि सीबीआई चार जिलों लखनऊ, उन्नाव, बांदा और फतेहपुर में और आरोपियों के कुछ ठिकानों पर तलाशी कर रही है  मामले की जांच जारी है  उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि कुलदीप सिंह सेंगर ने दो सप्ताह पहले एक सड़क दुर्घटना को अंजाम दिया था, जिसमें पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है और वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रही है  पीड़िता का वकील भी उस हादसे गंभीर रूप से घायल हो गया   वहीं, पीड़िता की चाची और मौसी की मौके पर ही मौत हो गई थी  उनकी कार को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मारी थी, जिसकी नंबर प्लेट काली ग्रीस लगाई गई थी, ताकि हादसे के बाद भागने पर ट्रक को नहीं पकड़ा जा सके  इस हादसे की अलग से जांच चल रही है  ट्रक चालक और क्लीनर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था और उनसे भी पूछताछ की जा रही है   ट्रक के मालिक ने दावा किया था कि ईएमआई चूक होने की वजह से वसूली एजेंट्स से बचने के लिए नंबर प्लेटों को काला कर दिया गया था। हालांकि, लोन एजेंट ने स्पष्ट किया कि ट्रक मालिक भुगतान करने के मामले में पीछे नहीं था, जिसके बाद इस मामले पर ताजा विवाद बढ़ गया है