जम्मू-कश्मीर में 370 हटने की हुई घोषणा
 Article 30

श्रीनगर में सचिवालय पर फहरा तिरंगा झंडा

 

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने की विधिवत मंजूरी मिलने  के बाद  श्रीनगर में सचिवालय पर  तिरंगा झंडा फहराया गया    पिछले दो दिनों की कवायद के बाद आखिरकार आज जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के अलावा राज्य के पुनर्गठन के बिलों को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है    

बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रोविजन्स के हटने की घोषणा कर दी और इसी के साथ 70 सालों बाद जम्मू-कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश बन गया  श्रीनगर में सचिवालय पर राज्य के झंडे के साथ बड़ी शान से तिरंगा फहराया गया और बहती हवा में लहराता भी नजर आया   इस एतिहासिक मौके का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है   अब तक राज्य का अपना अलग संविधान और झंडा था लेकिन अब राज्य एक केंद्र शासित प्रदेश होगा जिसकी विधायिका भी होगी   राष्ट्रपति ने अनुच्छेद 370 को हटाने वाले संकल्प को राज्यसभा और लोकसभा में मंजूरी मिलने के बाद राज्य को केंद्र शासित प्रदेश बनाने के प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए   एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि, \'भारत के संविधान के अनुच्छेद 370 के क्लॉज 3 के साथ पठित अनुच्छेद 370 के क्लॉज 1 के द्वारा राष्ट्रपति को दिए गए अधिकार के आधार पर राष्ट्रपति संसद की रिकमंडेशन पर यह घोषणा करते हैं कि आज यानि 6 अगस्त 2019 से अनुच्छेद 370 के सभी क्लॉजेस प्रभाव में नहीं रहेंगे